क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साउदी लीग में पहला गोल दागा: 93वें मिनट में पेनल्टी पर आया गोल, अल-नसर ने 2-2 से ड्रॉ किया
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार सऊदी प्रो लीग में अल-नासर के लिए अपना खाता खोला। शुक्रवार को उन्होंने अल फतह टीम के सामने 93वें मिनट में गोल दागा, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
दो चांस मिले, लेकिन कन्वर्ट नहीं कर सके
रोनाल्डो के लिए यह निराशाजनक गेम था। उन्होंने, स्कोर करने के दो मौके गवाएं और पहले 30 मिनट में कई बार बॉल भी बाहर भेजी। हालांकि, आखिर में उन्होंने पेनल्टी स्कोर कर अपने फैंस को खुश कर दिया और सऊदी अरब लीग में अपना पहला गोल स्कोर किया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साउदी अरब के क्लब अल नासर से 1730 करोड़ रुपए (200 मिलियन यूरो) की फीस पर रिकॉर्ड डील साइन की है।
आखिरी मिनट में गोल पर ड्रॉ
क्रिश्चियन टेलो ने अल फतेह को करीबी मुकाबले में बढ़त दिलाने के लिए शानदार फिनिश किया, लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले एंडरसन तालिस्का ने अल-नासर के लिए बराबरी कर ली। ज्यादातर समय गेम बराबरी का ही रहा। 58वें मिनट में सोफिन बंडेबका ने स्कोर किया। आखिर में इंजरी टाइम में रोनाल्डो ने 93वें मिनट में पेनल्टी स्कोर की और टीम को ड्रॉ दिलाया।
ऑफसाइड के हुए शिकार
गेम की शुरुआत में रोनाल्डो ने बॉल को नेट के पीछे भेजा, लेकिन, इसे ऑफसाइड दे दिया गया। दूसरे हाफ में, उन्हें गोल करने का एक और सुनहरा मौका मिला लेकिन इस बार, उनका शॉट में पावर नहीं था और विपक्षी टीम ने इसे रोक लिया।
PSG के खिलाफ किए थे 2 गोल
अल नासर में आने के बाद से, रोनाल्डो ने केवल दो बार स्कोर किया है, लेकिन दोनों गोल पेरिस सेंट जर्मन के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच में आए, ऐसा मैच जिसमें उनकी टीम 4-5 से हार गई।
For all the latest Sports News Click Here