क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाक की तनातनी: अफरीदी ने धोनी को दी गाली, गांगुली ने यूसुफ से कहा था- तू अपना टाइम नोट कर ले
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सबसे बड़े मुकाबले का इंतजार आज खत्म हो रहा है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में इनकी भिड़ंत होने वाली है। भारत-पाकिस्तान के संबंध ऐतिहासिक रूप से खराब रहे हैं और इसका असर कई बार क्रिकेट के मैदान पर भी दिख जाता है। इस स्टोरी में हम आपको इन टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों की 4 तेवरबाज जोड़ियों से मिला रहे हैं…
इससे पहले दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में हुई अब तक की भिड़ंत के रिजल्ट देख लीजिए
4. जब अख्तर ने द्रविड़ से कहा- राहुल मुझे नहीं पता था तू भी लड़ सकता है
2004 की चैंपियंस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली गई थी। 19 सितंबर 2004 को इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच हुआ। भारतीय पारी के दौरान जब राहुल द्रविड़ रन लेने के लिए दौड़ते थे तो शोएब अख्तर बार-बार पर उनके रास्ते में आ जाते थे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने इसकी शिकायत अंपायर से की। अंपायर ने अख्तर को समझाया, लेकिन वो कहां मानने वाले थे। वे फिर से द्रविड़ के रन लेने के बीच में आ गए।
इस बार द्रविड़ सीधे उनसे ही भिड़ गए। मामले को बढ़ता देख पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक और शोएब मलिक ने बीच में दखल दिया। इस बारे में शोएब अख्तर ने पिछले साल स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बताया था कि आमतौर पर ‘कूल’ रहने वाले द्रविड़ ने तब अपना आपा खो दिया था।
द्रविड़ मुझसे भिड़ना चाहते थे। नॉन स्ट्राइक पर मोहम्मद कैफ थे। जब मैं बॉलिंग के लिए दौड़ा और बॉल को डिलीवर करने ही वाला था, कैफ अपनी जगह से हट गए और इससे मेरा ध्यान भंग हो गया। मैंने उससे कुछ नहीं कहा, लेकिन मैं बहुत गुस्से में था। उस मैच में मैंने कैफ को आउट किया फिर युवराज को पवेलियन भेजा।
इसके बाद राहुल द्रविड़ रन लेने के लिए मेरी तरफ भागे। हम टकरा गए और मैंने उन्हें अपनी तरफ दौड़ने के लिए कहा। इस पर राहुल द्रविड़ भड़क गए और मेरे करीब आने लगे। मैं चौंक गया था और मैंने उनसे कहा- राहुल मुझे नहीं पता था तू भी लड़ सकता है। यह बस एक बार ही हुआ।
जिस मैच की बात शोएब अख्तर कर रहे हैं, उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 49.5 ओवर में 200 रन पर ऑल आउट हो गई थी। द्रविड़ ने सबसे ज्यादा 67 रन की पारी खेली थी। अख्तर ने मैच में चार विकेट लिए। पाकिस्तान ने ये मुकाबला 3 विकेट से जीता था।
दोनों के बीच हुई भिडंत की फोटो आप नीचे देख सकते हैं…
बॉलिंग के दौरान अख्तर बार-बार द्रविड़ के सामने जाते और उनको स्लेज करते थे।
द्रविड़ बैट लेकर अख्तर से लड़ने चले गए थे। शोएब मलिक और इंजमाम उल हक ने दोनों को अलग किया।
3. गांगुली ने मोहम्मद यूसुफ से कहा- तू अपना टाइम नोट कर ले
2005 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 123 बॉल में 148 रन की पारी खेली थी। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 356 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था।
जवाब में पाकिस्तान की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ पर काफी गुस्सा हो गए थे। हुआ ये था कि मोहम्मद यूसुफ बल्लेबाजी के दौरान कोहनी पर चोट खा बैठे थे, ऐसे में उन्होंने टीम फिजियो को बुलाया।
इतना ही नहीं जब काफी देर तक यूसुफ की जांच हुई और फिजियो का काम खत्म हुआ तो यूसुफ ने पानी पीने की इच्छा भी जाहिर कर दी।
गांगुली बल्लेबाज यूसुफ की इस हरकत से परेशान हो गए और अंपायर से इसकी शिकायत करने लगे। यूसुफ ने कहा कि उन्हें तकलीफ है इसलिए वो पानी पीना चाह रहे हैं। ऐसे में गांगुली ने कहा, ‘तुझे जितना आराम करना है कर मुझे इससे कोई मुश्किल नहीं है, मैं तेरी बात नहीं कर रहा हूं। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि तूने जान कर ऐसा किया है, तू बस रेस्ट कर और तू अपना टाइम नोट कर ले बस।’
मैच में सौरव गांगुली कप्तान थे और वो नहीं चाहते थे कि पारी के निर्धारित टाइम ओवर के बाद भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी चलती रहे। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 58 रन से हराया था।
मोहम्मद यूसुफ और गांगुली के बीच हुई लड़ाई के कारण लगभग आधे घंटे तक मैच नहीं शुरू नहीं हो पाया था।
सौरव गांगुली 2005 में टीम इंडिया के कप्तान थे और उन्होंने मोहम्मद यूसुफ की बोलती बंद कर दी थी।
2. ईशांत और कामरान अकमल की हुई भिड़ंत
2012 में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज खेली गई थी। 26 दिसंबर 2012 को दोनों टीमों के हुए मुकाबले में मुकाबले में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल आपस में भिड़ गए थे।
पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में कामरान बल्लेबाजी कर रहे थे। ईशांत के इस ओवर की चौथी गेंद को अकमल पुल शॉट करना चाहते थे, लेकिन वह चूक गए और गेंद विकेटों के ठीक ऊपर से गुजर गई। इसके बाद कामरान अकमल और ईशांत शर्मा आपस में तू-तू मैं-मैं करने लगे। विराट कोहली, सुरेश रैना, उस समय के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और शोएब मलिक के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
इसके बाद 19वें ओवर में अशोक डिंडा गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की पांचवी गेंद पर ईशांत ने कामरान अकमल (1) का कैच बाउंड्री के पास लपक लिया। कैच लपकने के बाद ईशांत दोबारा से अकमल की तरफ इशारा कर कुछ बोलते दिखे। इस मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत मिली थी।
मैच के बाद रेफरी ने दोनों खिलाड़ियों को दोषी पाया। इशांत पर मैच फीस का 15 फीसदी और कामरान पर 5 फीसदी जुर्माना लगा था।
कामरान अकमल और ईशांत शर्मा के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि कोहली-रैना को बीच में आना पड़ा था।
1. धोनी को अफरीदी ने दी गाली फिर आया विशाखापट्टनम में तूफान
2005 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी। विशाखापट्टनम में सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया था। उन्होंने 123 बॉल का सामना करते हुए 148 रन बनाए थे।
इसी पारी के दौरान शाहिद अफरीदी और महेंद्र सिंह धोनी के बीच हुई एक ऐसी नोकझोंक थी जिसमें अफरीदी पूर्व भारतीय कप्तान को अपशब्द बोलते जा रहे थे और धोनी ने छक्का लगाकर उनकी बोलती बंद कर दी थी।
भारतीय पारी के नौवें ओवर में उन्होंने माही के खिलाफ LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद धोनी ने अगली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर एक जबरदस्त बाउंड्री लगाई जिससे शाहिद अफरीदी बौखला गए और उन्होंने धोनी को देखते हुए गाली देने लगे।
धोनी बिल्कुल शांत रहे और अगली गेंद पर ही एक्स्ट्रा कवर और मिड ऑफ के बीच के एक और छक्का जड़ दिया। अफरीदी ने धोनी को ऐसा चार्ज किया कि उन्होंने अगले 33 ओवर तक पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई जारी रखें। उनकी पारी के दम पर भारत ने 356 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था और पाकिस्तान की टीम को 298 रनों पर ही ढेर हो गई थी।
जिस मैच में अफरीदी ने धोनी को गाली दी थी उस मुकाबले में माही ने 148 रन बना दिए थे।
For all the latest Sports News Click Here