क्रिकेट के फ्रीलांसर्स: 10 खिलाड़ी 400+ टी20 खेल चुके, इनमें से छह खिलाड़ी 20+ टीमों से जुड़े
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहलेलेखक: हिमांशु पारीक
- कॉपी लिंक
दुनियाभर में इन दिनों टी20 क्रिकेट की धूम है। एक साथ 5 क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं। इनमें देश-विदेश के मशहूर खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। ये लीग न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, और यूएई में चल रही हैं। हाल ही में नेपाल टी20 लीग भी सम्पन्न हुई है, यानी अकेले जनवरी में 6 क्रिकेट लीग।
इन लीग में कुल 240 टी20 मुकाबले हो रहे हैं, और दिनभर में लगभग 6 या उससे ज्यादा मुकाबले। इसके अलावा इंटरनेशनल टीमों क्रिकेट भी जारी है। क्रिकेट इतिहास में ऐसा संभवतय: पहली बार है जब एक साथ इतना क्रिकेट खेला जा रहा हो।इसकी सबसे बड़ी वजह एसए20 और यूएई इंटरनेशनल टी20 लीग है, जो इसी साल से शुरू हुई है।
फिलहाल इन 6 लीग में कुल 39 फ्रेंचाइजी टीमें एक्टिव हैं। इन टीमों से जुड़े अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं जो क्रिकेट के फ्रीलांसर्स बन चुके हैं। यानी नेशनल टीम से सन्यांस लेने या बाहर होने के बाद ये खिलाड़ी दुनियाभर में अलग-अलग समय फ्रेंचाइजी लीग में खेलते नजर आ जाते हैं। लगातार बढ़ते मैचों का नतीजा है कि दुनियाभर के 10 खिलाड़ी अपने टी20 करियर में 400+ मुकाबले खेल चुके हैं। इनमें से कीरोन पोलार्ड 600+ और क्रिस गेल तो 500+ मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं, शोएब मलिक, सुनील नरेन और रवि बोपारा जैसे अन्य खिलाड़ियों ने 400+ मुकाबले खेले हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी अपने करियर में 20+ टीमों से भी खेल चुके हैं। वहीं, 400+ टी20 मुकाबले खेल चुके खिलाड़ियों में सिर्फ डेविड मिलर और रोहित शर्मा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी नेशनल जर्सी में अभी भी नियमित रूप से नजर आते हैं।
सबसे ज्यादा टीमों से जुड़े गेल- ब्रावो, मैच खेलने में पोलार्ड आगे
अब नजर डालते हैं जनवरी की टॉप लीग पर:
1. सुपर स्मैश टी20
23 दिसंबर से न्यूजीलैंड में चल रही लीग का फाइनल 12 फरवरी को खेला जाएगा। कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो 32 मुकाबलों में भिड़ेंगी। विजेता को 81.60 लाख रुपए मिलेंगे। इस लीग विदेशी खिलाड़ी कम ही पहुंचते हैं। मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन जैसे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खेल रहे हैं। नीदरलैंड्स के खिलाड़ी भी टीमों से जुड़े हैं।
2. बिग बैश टी20
13 दिसंबर को शुरु हुई ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 लीग बिग बैश में 6 टीमों के बीच 61 मुकाबले खेले जाने हैं। 4 फरवरी को फाइनल है। विजेता टीम को 3.27 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। डेनियल क्रिश्चियन, आन्द्रे रसेल, फाफ ड्यू प्लेसिस, एलेक्स हेल्स, शादाब खान समेत दुनियाभर के खिलाड़ी इस सीजन में खेल चुके हैं।
3. बांग्लादेश प्रीमियर लीग
7 टीमों के साथ 6 जनवरी से लीग शुरू हुई है। 16 फरवरी को फाइनल मुकाबले समेत 46 मैच होने हैं। विजेता टीम के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दांव पर है। लीग से बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों शाकिब-अल-हसन, मुश्फ़िकुर रहीम के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी भी जुड़े हैं।
4. एसए20
दक्षिण अफ्रीका में इसी साल नई टी20 लीग शुरू हुई है। 6 टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जाने हैं। लीग की कुल इनामी राशि 33 करोड़ रुपए है। सभी टीमें आईपीएल फ्रेंचाईजी ने खरीदी हैं। दक्षिण अफ्रीका के मशहूर खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी भी लीग का हिस्सा हैं।
5. इंटरनेशनल लीग टी20
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इसी साल नई लीग शुरू की है। लीग में दुनियाभर के इंटरनेशनल सितारे हैं क्योंकि एक बार में 9 विदेशी खिलाड़ी टीम में खेल सकते हैं। 6 टीमों के बीच 34 टी20 मुकाबले होने हैं। लीग में 4 टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की हैं। पोलार्ड, सुनील नरेन, एलेक्स हेल्स, जो रूट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
6. नेपाल टी20 लीग
नेपाल टी20 लीग का फाइनल 11 जनवरी को हुआ। 6 टीमों वाली इस लीग में 34 मुकाबले खेले गए। अमेरिका से खेल रहे उन्मुक्त चंद समेत, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ी भी लीग में उतरे। विजेता टीम को 34 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली।
For all the latest Sports News Click Here