क्रिकेटर दीप्ति शर्मा रन आउट विवाद पर कोच बोले: 3-0 से हार पर इंग्लैंड को कुछ तो कहना था, इसलिए उसने इसे मुद्दा बना लिया
आगरा18 मिनट पहलेलेखक: गौरव भारद्वाज
भारतीय क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के इंग्लैंड की खिलाड़ी चार्ली को मांकडिंग यानी रन आउट करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कोई इसे खेल भावना के विपरीत बता रहा है तो कोई इसे नियम के तहत रन आउट बता रहा है। वहीं, दीप्ति के समर्थन में सहवाग समेत दिग्गज क्रिकेटर और कवि कुमार विश्वास आ गए हैं। दैनिक भास्कर ने दीप्ति के कोच और परिवार के लोगों से बात की।
उनका कहना था कि इंग्लैंड टीम के प्रशंसकों को दीप्ति पर टिप्पणी करने से पहले 2019 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को याद करना चाहिए। सिर्फ ज्यादा चौका लगाने के नियम से वे विश्व विजेता बन गए। दीप्ति ने जो किया वो नियम के तहत था। मांकडिंग से पहले उन्होंने वार्न भी किया था।
खबर में आगे बढ़ने से पहले आपको विवाद समझाते हैं…
दीप्ति ने गेंद फेंकने से पहले स्टंप उड़ा दिए
लंदन में हुए तीसरे वन-डे मैच में दीप्ति ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को क्रीज से बाहर निकलने पर मांकडिंग रन आउट कर दिया था।
लंदन में इंग्लैंड से तीसरे वन-डे मैच के 44वें ओवर में नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़ीं इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन क्रीज से बाहर निकल गई थीं। दीप्ति ने गेंद फेंकने से पहले स्टंप उड़ा दिए। उन्हें रन आउट कर दिया। इसी के साथ इंग्लैंड को हार मिली। साथ ही विवाद शुरू हो गया कि ये खेल भावना के खिलाफ है। पूरा क्रिकेट जगत इसे लेकर दो भाग में बंट गया।
इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय दे सकते हैं।
पढ़िए उनके कोच, जो कि उनके भाई भी हैं वे इस बारे में क्या कहते हैं…
“इंग्लैंड 3-0 से हारी, इसलिए कुछ तो कहना था”
दीप्ति शर्मा के कोच व भाई सुमित शर्मा ने रन आउट विवाद पर दैनिक भास्कर के साथ बात करते हुए इंग्लैंड पर सीरीज हार के चलते इसे मुद्दा बनाने की बात कही।
दीप्ति के भाई सुमित शर्मा ही उनके कोच हैं। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि इंग्लैंड से तीसरे वन-डे में दीप्ति द्वारा किए रन आउट को लेकर काफी हल्ला है। दीप्ति ने जो रन आउट किया वो नियम के तहत है। इंग्लैंड टीम 3-0 से सीरीज हारी है। ऐसे में इस हार के लिए उन्हें कुछ तो कहना है। रन आउट को ही उन्होंने मुद्दा बना दिया।
सुमित ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन पर सवाल खडे़ किए। कहा, “ऐसा क्यों हुआ कि प्लेयर ने ऐसे मौके पर सावधानी नहीं बरती। जब आप इतना फ्री होकर क्रीज से बाहर निकल सकते हैं। तो फिर कोई खिलाड़ी अलर्ट रहकर आउट भी कर सकता है।
“वर्ल्ड कप जीते थे तब कुछ नहीं कहा”
सुमित कहते हैं, “इस रन आउट पर इंग्लैंड का दोहरा चरित्र सामने आया है। 2019 में ICC वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मैच और सुपर ओवर टाई होने के बाद महज इंग्लैंड इसलिए जीत गया कि उन्होंने ज्यादा चौके लगाए थे। उस समय इंग्लैंड ने इसे नियम के तहत जीत बताया था। अब जब वो 3-0 से सीरीज हारे हैं तो उस रन आउट में उन्हें खेल भावना नहीं दिख रही। इंग्लैंड को ऐसा नहीं करना चाहिए।
दीप्ति बोली-कोई फर्क नहीं पड़ता
दीप्ति के भाई से जब पूछा गया कि इस संबंध में दीप्ति से क्या बात हुई तो उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा बात नहीं हुई। बस यूं कहा कि आउट को लेकर बहुत कंट्रोवर्सी हो रही है। इस पर दीप्ति ने कहा कि रन आउट नियम के तहत किया। उसकी कप्तान, टीम के सभी खिलाड़ी उसके साथ हैं। तो ऐसे में कोई फर्क नहीं पड़ता कि इंग्लैंड टीम क्या कहती है।
क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के पिता भगवान शर्मा व भाई सुमित शर्मा का कहना है कि दीप्ति ने क्रिकेट के नियम के तहत ही रन आउट किया है।
दीप्ति के पिता बोले- बेटी पर गर्व है
दीप्ति के पिता ने भी रन आउट विवाद पर अपनी बेटी का समर्थन किया। उनका कहना था कि ऐसा नहीं है कि दीप्ति ने पहली बार में आउट नहीं किया। दीप्ति ने उन्हें बताया कि वो काफी देर से चार्ली डीन को नोटिस कर रही थीं। वो बाल फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल रही थीं। उन्होंने अपांयर से भी इसकी शिकायत की थी। मगर, जब वो ज्यादा ही बाहर निकलने लगी तो दीप्ति ने उन्हें रन आउट कर दिया। दीप्ति ने जो किया वो ठीक है। एक खिलाड़ी अपनी टीम की जीत के लिए हर कोशिश करता है।
इंग्लैंड टीम की खिलाड़ी को रन आउट करने के बाद लगान फिल्म का मीम्स बनाया गया है।
दीप्ति पर बन रहे कई मीम्स
दीप्ति के रनआउट के बाद कई मीम्स सामने आए हैं। आमिर खान की लगान फिल्म में मैच के दौरान टीपू को इसी तरह रन आउट करते हुए दिखाया गया है। अब मीम्स में वो सीन और दीप्ति के रन आउट को एक साथ दिखाते हुए लिखा है कि लगान फिल्म का बदला अब जाकर लिया है। वहीं, दिल्ली पुलिस ने भी वाहन चलाते समय जागरुकता के लिए दीप्ति के रन आउट के फोटो का यूज किया है।
डॉ. कुमार विश्वास ने दीप्ति शर्मा का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है।
कई दिग्गज आए समर्थन में
इस विवाद में कई दिग्गज खिलाड़ी और हस्ती दीप्ति के समर्थन में आ गई हैं। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन, कमेंट्रेटर व पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा व कवि कुमार विश्वास ने समर्थन किया है। क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था ने भी रन आउट को सही ठहराया है।
For all the latest Sports News Click Here