क्या WTC फाइनल की हैट्रिक बना सकता है भारत: साउथ अफ्रीका से पार पाना मुश्किल; शेष टीमों के खिलाफ 100 % जीत का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
द एशेज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप-2023-25 की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 जुलाई को वेस्टइंडीज दौर पर रोसो टेस्ट के साथ करेगा। चैंपियनशिप के पिछले दो एडीशन में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में हर भारतीय फैंस के मन में सवाल है कि क्या भारतीय टीम इंडिया इस सीजन के फाइनल में पहुंच पाएगी या नहीं। यदि भारतीय टीम मौजूदा सीजन के फाइनल में पहुंच जाती है, तो WTC के फाइनल की हैट्रिक बना लेगी।
इस स्टोरी में हम इसी सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। हमने भारतीय टीम के वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवे और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 होम सीरीज के परिणाम निकाले, क्योंकि चैंपियनशिप में अब तक दो सीजन ही खेले गए हैं।
शुरुआत WTC 2023-25 के शेड्यूल से…
भारत का होम शेड्यूल आसान, अवे में कठिनाई
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में भारत का होम शेड्यूल आसान है, जबकि अवे शेड्यूल कठिन है। टीम इंडिया की वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज घर से बाहर होंगी, जबकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ मुकाबले घर में खेलने होंगे।
चैंपियनशिप में भारत को कुल 6 सीरीज खेलनी है। इनमें 3 सीरीज बाहर (अवे) और तीन सीरीज घर (होम) में होंगी। देखिए WTC 2023-25 का शेड्यूल…
अब एनलाइज करते हैं होम और अवे सीरीज में भारत का प्रदर्शन…
पहले बात अवे सीरीज की…
वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया पिछली दोनों सीरीज जीती, अफ्रीका से कभी नहीं जीते
वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैदानों पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि टीम इंडिया की सीरीज जीत का 100 फीसदी रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम अब तक एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसे में अफ्रीका का दौरा भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत पिछली दो सीरीज में एक भी मैच नहीं हार है, टीम ने 6 मुकाबलों में 4 जीते हैं, जबकि 2 ड्रॉ रहे हैं। साथ ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर टीम इंडिया ने पिछली दो अवे सीरीज में 8 टेस्ट खेले हैं। इनमें से टीम को 2 में पराजय मिली है, जबकि चार जीते हैं। शेष 2 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए। साथ ही साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत ने पिछले दो दौरों पर 6 मैच खेले हैं। इनमें से चार हारे और दो जीते हैं। नीचे ग्राफिक्स में देखिए कैरेबिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में भारत का पिछली दो सीरीज में प्रदर्शन…
अब देखते हैं घरेलू सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन
होम सीरीज में जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी
न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की होम सीरीज में जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। इन देशों के खिलाफ भारतीय टीम पिछली दो सीरीज में नहीं हारी है। पिछले दो दौरे में भारत ने कीवियों को 1-0 और 3-0 से हराया था, जबकि अंग्रेजों के खिलाफ यह स्कोर 3-1 और 4-0 रहा है। बांग्लादेश की मेजबानी करते हुए टीम इंडिया ने 2-0 और 1-0 से सीरीज अपने नाम की हैं। ग्राफिक में भारत का होम सीरीज में प्रदर्शन…
अब आखिरी में जानिए वे 3 कीर्तिमान, जो टीम इंडिया रच सकती है
WTC के मौजूदा सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास वे कीर्तिमान स्थापित करने का मौका होगा, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम कभी नहीं कर सकी है। आगे तीन पॉइंट्स में समझिए…
- ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की हैट्रिक भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने की हैट्रिक बनाने का मौका होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने 2018 और 2021 में कंगारू सरजमीं पर 2-1, 2-1 के अंतर से सीरीज जीती हैं। इसे में अगली टेस्ट सीरीज को जीतते हुए भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में लगातार तीन सीरीज जीतने का इतिहास बना देगी।
- साउथ अफ्रीका में पहली बार कोई सीरीज जीतने का मौका भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के 91 साल के इतिहास में साउथ अफ्रीका से अफ्रीकी मैदानों पर टेस्ट सीरीज सकी है। ऐसे में इस साल टीम इंडिया के पास यह इतिहास रचाने का मौका है, क्योंकि पिछली दो सीरीज में टीम इंडिया के हार का अंतर मामूली रहा है।
- टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हार से ज्यादा जीत इस साइकल में भारत के बाद कुल टेस्ट मुकाबलों में हार से ज्यादा जीत हासिल करने का मौका है। अब तक के टेस्ट इतिहास में भारत ने कुल 570 टेस्ट खेले हैं। इनमें से 172 जीते और 176 गंवाए हैं। इस सीजन में टीम इंडिया इस आंकड़े को उलट सकती है। यानी कि जीत का आंकड़ा हार से ज्यादा हो सकता है। अब तक ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ही ऐसा कर सके हैं। ऐसा करने की स्थिति में भारत इस सूची में जुड़ जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here