कोहली से विवाद के बाद नवीन का नया पोस्ट: लिखा- लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें… गंभीर ने भी किया कमेंट
स्पोर्टस डेस्क44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवीन ने गंभीर के साथ यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन उल-हक ने टीम के मेंटर गौतम गंभीर के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट को विराट कोहली पर तंज माना जा रहा है। नवीन ने गंभीर के साथ जो फोटो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा, ‘लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें जैसा आप चाहते हैं कि वह भी आपके साथ उसी तरह व्यवहार करे। लोगों से उसी तरह से बात करें जैसे आप चाहते हैं कि वह आपके साथ करे।’
पोस्ट में नवीन ने गंभीर को सर्वकालिक महान (G.O.A.T) भी बताया। इस पर गंभीर ने कमेंट करते हुए लिखा- जैसे हो वैसे ही रहो !! ‘कभी मत बदलो’। नवीन के कैप्शन से ऐसा लगा रहा है कि वह कोहली पर निशाना साध रहे हैं। वह यह बताना चाह रहें हैं कि कोहली ने जिस तरह बात की नवीन ने भी वैसा ही जवाब दिया।
बता दें, लखनऊ के इकाना में 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया था। इस मैच के दौरान विराट कोहली, नवीन उल-हक और गौतम गंभीर भिड़ गए थे।
अब वो 4 फोटोज, जो मैच के दौरान हुई पूरी लड़ाई को बयां करते हैं…
पहली फोटो: 126 के टारगेट का पीछा कर रही लखनऊ की पारी का चौथा ओवर चल रहा था। कोहली ने क्रुणाल का कैच पकड़ा और डगआउट की ओर चुप रहने का इशारा किया। गौतम यह सब देख रहे थे।
दूसरी फोटो: 16वें ओवर के बाद विराट ने नवीन को कुछ इशारा किया। दोनों में बहस शुरू हो गई। अंपायर ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे पर टिप्पणियां करते रहे।
तीसरी फोटो: विराट ने अपना जूता दिखाते हुए नवीन को कुछ इशारा किया। इसके बाद नवीन के साथ बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा ने विराट को समझाने की कोशिश की। इस पर विराट ने अमित मिश्रा के साथ भी बहस की।
चौथी फोटो: मैच खत्म हुआ। विराट और नवीन ने हाथ मिलाया। यहां भी दोनों के बीच बहस हुई। नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया। गंभीर और विराट जब हाथ मिला रहे थे, तब भी दोनों ने एक-दूसरे का हाथ झटक दिया था।
उस नोक-झोक के बाद कोहली और नवीन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमला जारी है। इससे पहले लखनऊ के खिलाफ मैच के एक दिन बाद कोहली ने भी एक पोस्ट किया था, जिसमें लिखा, ‘हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।’
वहीं इसके बाद नवीन भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई और लिखा, ‘आपको वही मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है।’
स्पोर्ट्स की अन्य खकाबरेन भी पढ़ें…
IPL में GT Vs LSG मैच, टॉस थोड़ी देर में:लखनऊ के खिलाफ जीत का चौका लगाने उतरेगा गुजरात, जानें पॉसिबल प्लेइंग-11
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का 51वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3:30 बजे से शुरू होगा। थोड़ी देर में मैच का टॉस होने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कोहली-गंभीर विवाद की पूरी क्रोनोलॉजी:लड़ाई IPL से शुरू होकर टीम इंडिया तक पहुंची; कमेंट्री में ताने मारे गए, फील्ड पर जूते दिखाए
दिल्ली में दो युवाओं की बहस या बतकही बहुत ही आम है। स्कूल, कॉलेज, प्ले-ग्राउंड, दफ्तर हर जगह यह अलग-अलग रूप में दिख जाएगा। इस IPL में दिल्ली के दो लड़कों ने जो बतकही की है उसकी गूंज थमने का नाम नहीं ले रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here