कोहली पर भड़के दिग्गज: गंभीर ने कहा- विराट मानसिक तौर पर मजबूत नहीं, गावस्कर-शोएब बोले- रोहित का बैंटिग ऑर्डर नहीं बदलना था
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा मैच बुरी तरह से हार गई। पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त के बाद न्यूजीलैंड ने भी टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इन दो हार के बाद कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली पर भड़क गए हैं। गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया कि विराट मानसिक तौर पर मजबूत नहीं हैं। वहीं, सुनील गावस्कर और शोएब अख्तर ने रोहित के बैंटिग ऑर्डर को लेकर सवाल उठाए।
विराट पर भड़के गंभीर
गंभीर ने ESPN क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है कि कोहली दबाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते पर मैं यह जरूर कहूंगा कि अब वह जरूरी मैच में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वह अहम मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना पाते शायद वह मानसिक तौर पर उतने मजबूत नहीं हैं।’
रोहित शर्मा के बैंटिग ऑर्डर को लेकर उठे सवाल
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आज तक के एक कार्यक्रम में कहा, ‘रोहित शर्मा शानदार सलामी बल्लेबाज हैं और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर भेजा गया। कोहली ने खुद नंबर 3 पर कितने रन बनाए हैं, लेकिन वे चौथे नंबर पर बैटिंग करने गए। ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ी से पारी की शुरुआत की गई। ईशान एक हिट-या-मिस खिलाड़ी हैं। ऐसे बल्लेबाज को नंबर 4 या 5 पर बैटिंग करनी चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘टीम ने बताया कि रोहित शर्मा पर हमें भरोसा नहीं है। आप ट्रेंट बोल्ट को खेल नहीं सकते हैं। अगर आप अपने सलामी बल्लेबाज को, जो कई साल से इस पोजिशन पर खेल रहा है, ऐसे संदेश देते हैं तो वह भी अपनी क्षमता पर संदेह करने लगता है। अगर ईशान किशन 70 रन बना देते तो आप उसकी तारीफ करते पर जब यह दांव नहीं चला तो आपको आलोचना का सामना करना पड़ेगा।’
अख्तर भी भड़के
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ईशान किशन से पारी की शुरुआत करवाने के फैसले पर आश्चर्य जताया। उनके अनुसार रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत करवानी चाहिए थी। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैच तो आपने देख ही लिया। भारत की शामत तो आनी ही थी और वो आ चुकी है। वो हार चुके हैं। उन्होंने बहुत बुरी तरह से खेला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को देखकर नहीं लगता कि हिंदुस्तान मैच खेलने आया भी था। ऐसा लगा कि बस न्यूजीलैंड मैच खेलने आई थी।’
For all the latest Sports News Click Here