कोहली-गांगुली ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया: अनुज रावत का बेहतरीन रनआउट, अनुष्का शर्मा पहुंचीं मैच देखने; देखें मोमेंट्स
बेंगलुरुएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
IPL में शनिवार को डबल हेडर खेला गया। पहले मुकाबले में RCB ने DC को 23 रन से हराया। पहली पारी में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जमाई। वहीं दूसरी पारी में दिल्ली का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल हो गया।
मैच के बाद विराट कोहली और सौरव गांगुली ने एक-दूसरे हाथ नहीं मिलाया। अनुज रावत का शानदार रनआउट थ्रो देखने को मिला, वहीं अमन खान ने डु प्लेसिस का शानदार कैच पकड़ा। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अमन खान ने पकड़ा डु प्लेसिस का फ्लाइंग कैच
दिल्ली कैपिटल्स के अमन खान ने बेंगलुरु के ओपनर फाफ डु प्लेसिस का शानदार फ्लाइंग कैच पकड़ा। पांचवें ओवर में मिचेल मार्श की चौथी बॉल पर डु प्लेसिस ने मिडविकेट पर खेलने की कोशिश की। मिडविकेट पर खड़े अमन खान ने अपना दायां हाथ निकालते हुए कैच लपक लिया।
अमन खान ने इस तरह एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा।
अनुष्का शर्मा मैच देखने पहुंचीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की पत्नी RCB का मैच देखने चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। विराट के अर्धशतक जमाने पर अनुष्का ने सेलिब्रेट भी किया। वह अक्सर बेंगलुरु का मैच देखने स्टेडियम पहुंचती हैं।
अनुष्का शर्मा RCB और DC का मैच देखने स्टेडियम पहुंची।
अनुज रावत ने की शानदार फील्डिंग
बेंगलुरु के अनुज रावत ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में RCB को विकेट दिला दिया। पहले ओवर में मोहम्मद सिराज की चौथी बाॅल पर पृथ्वी शॉ ने ड्राइव खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।रावत ने कवर्स पोजीशन पर डाइव मारकर बॉल पकड़ी और थ्रो भी फेंक दिया। थ्रो से बॉल स्टंप्स पर लगी और पृथ्वी को पवेलियन लौटना पड़ा।
पृथ्वी शॉ अपना खाता भी नहीं खोल सके।
BCCI सचिव अध्यक्ष रोजर मैच देखने पहुंचे
BCCI सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैच देखने पहुंचे। रोजर बिन्नी का जन्म बेंगलुरु में ही हुआ है। वह बेंगलुरु में ही रहते हैं।
दिल्ली और बेंगलुरु टीम के मालिकों के साथ IPL मैच देखते BCCI सचिव और अध्यक्ष।
कोहली-गांगुली ने नहीं मिलाया हाथ
मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी लाइन बनाकर एक-दूसरे से हाथ मिलाने लगे। यहां दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच सौरव गांगुली और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ दिनों पहले दोनों के बीच अनबन की खबरें भा सामने आई थीं।
सौरव गांगुली और विराट कोहली हाथ मिलाने से पहले एक-दूसरे से नजरें चुराते नजर आए। आखिर में दोनों ने हाथ नहीं मिलाया।
अब देखें मैच से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फोटोज…
विराट कोहली सीजन में तीसरी फिफ्टी बनाने के बाद आउट हो गए।
RCB को सपोर्ट करने फैंस इस तरह स्टेडियम पहुंचे।
फिफ्टी पूरी करने के बाद विराट कोहली।
मनीष पांडे ने सीजन में पहली फिफ्टी लगाई।
For all the latest Sports News Click Here