कोहली को मिला शोएब अख्तर का साथ: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बोले- कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी नहीं, बल्कि उनसे छुड़वाई गई; विराट फिर से करेंगे वापसी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Former Pakistan Cricketer Said Kohli Did Not Give Up Test Captaincy, But Was Released From Him; Virat Will Return Again
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी कूद पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ी नहीं, बल्कि उनसे छुड़वाई गई।
अख्तर ने मस्कट में लीजेंड्स क्रिकेट लीग में एशिया लायंस की तरफ से खेल रहे हैं। शोएब ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘विराट कोहली ने खुद कप्तानी नहीं छोड़ी है। उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है, यह सब जानते हैं। उनके लिए वक्त फिलहाल अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। उनकी काबिलियत पर शायद ही किसी को शक है। वो महान क्रिकेटर हैं। अचानक यह सब होना उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है।’
‘कोहली में वापसी करने की काबिलियत
अख्तर ने आगे कहा कि विराट को सब कुछ भूल कर आगे बढ़ना चाहिए। पीछे उनके साथ क्या हुआ, उस पर ध्यान देने के बजाय उन्हें आगे बढ़ना चाहिए और अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए। मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही वापसी कर जाएंगे।
उन्होंने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर कहा कि कोहली बॉटम हैंड से ज्यादा खेलते हैं। जब वह आउट फार्म होते हैं तो यह परेशानी नजर आने लगती है। वो बल्लेबाज है, और उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है।मुझे विश्वास है कि वह बुरे दौर से निकल कर वापसी करें लेंगे। बड़ा खिलाड़ी ही गिरता है। उनके लिए भी यह मौका है खुद को और बेहतर साबित करे। उन्हें सभी विवाद को भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए।
साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी
विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के 1-2 से टेस्ट गंवाने के बाद अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी को छोड़ दी। इससे पहले उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वर्ल्ड कप के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। बाद में साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया था।
उनकी जगह पर रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया गया था। रोहित को कप्तानी सौंपने पर बोर्ड की ओर से दलील दी गई थी कि चयनकर्ता व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान चाहते हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया।
For all the latest Sports News Click Here