कोहली के शतक पर रोहित का मजाक: वर्ल्ड कप के लिए हम उन्हें सपोर्ट नहीं करना चाहते थे; शतक ने हमारा मन बदल दिया
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मोहाली स्टेडियम में भारत VS ऑस्ट्रेलिया पहला टी-20 शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप में विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है। 35 साल के इस भारतीय ओपनर ने कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हम उन्हें सपोर्ट नहीं करना चाह रहे थे। लेकिन, अफगानिस्तान के खिलाफ आए उसे शतक ने हमारा मन बदल दिया। हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान ने यह बयान मजाकिया लहजे में दिया है।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज से पहले प्री-सीरीज कॉन्फ्रेंस को अटैंड कर रहे थे।
जब रोहित से विराट कोहली के शतक के बारे में सवाल किया गया तो भारतीय कप्तान ने तुरंत मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा- पहले हम उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सपोर्ट नहीं करना चाहते थे। लेकिन, उस शतक ने हमारा मन बदल दिया। रोहित रविवार सुबह की चंडीगढ़ पहुंचे हैं।
इस खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए…
कोहली ने 1020 दिन बाद शतक जमाया था
एशिया कप में विराट कोहली के बल्ले से लंबे अंतराल के बाद शतक आया। उन्होंने 1020 दिन, 83 पारियों और 72 मैचों के बाद शतक जमाया था। इस दौरान विराट ने 26 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। अफगानिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी में विराट ने 61 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए। इस पारी में 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
टीम इंडिया सुपर-4 से बाहर
एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं रहा। उसे खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। लेकिन, टीम इंडिया सुपर-4 राउंड से ही बाहर हो गई। उसने सुपर-4 राउंड के 3 में से 2 मुकाबले गंवाए थे। टीम सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत सकी थी।
वर्ल्ड कप से पहले टी-20 सीरीज अहम
मोहम्मद शमी के लिए वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज अहम होंगी। क्योंकि, वर्ल्ड कप टीम में वापसी का यह शमी के पास आखिरी मौका है। टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स की नजर इस तेज गेंदबाज पर टिकी होंगी।
For all the latest Sports News Click Here