कोहली के पक्ष में उतरे दिलीप वेंगसरकर: गांगुली पर भड़के, कहा- विराट को हटाने के फैसले पर सिलेक्टर्स की तरफ से कुछ भी कहने का अधिकार नहीं
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कप्तान विराट कोहली और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच चल रहे कप्तानी विवाद को लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान दिलीप वेंगसरकर भड़क गए हैं और उन्होंने सौरव गांगुली की जमकर आलोचना की है। खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में वेंगसकर ने कहा, ‘चयन समिति की ओर से गांगुली के बोलने का कोई मतलब नहीं था। गांगुली BCCI के अध्यक्ष हैं। भारतीय टीम में चयन और कप्तानी के विवाद पर चीफ सिलेक्टर को सामने आकर बयान देना चाहिए।’
गांगुली ने कहा था कि टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने के विराट के फैसले के बाद रोहित शर्मा को वनडे टीम का भी कप्तान बनाने का फैसला लिया गया क्योंकि लिमिटेड ओवरों के दो फॉर्मेट में दो अलग अलग कप्तान रखने की तुक नहीं है।
विराट को लेकर नहीं बोलना चाहिए था
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,’गांगुली ने पूरे मामले पर अपनी राय रखी। इसी कारण विराट अपनी बात स्पष्ट करना चाहते थे। मेरा मानना है कि ये चयन समिति के अध्यक्ष और कप्तान के बीच का मामला था। चयन समिति द्वारा एक कप्तान को चुना या हटाया जाता है, ये गांगुली के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।’
कोहली थे बेहतर विदाई के हकदार
वेंगसरकर ने हैरानी जताते हुए कहा कि विराट ने भारतीय क्रिकेट और अपने देश के लिए अहम योगदान दिया है और वो एक बेहतर विदाई के हकदार थे। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तानों को बेवजह हटाना बोर्ड की पुरानी परंपरा है। इसको बदलने की जरूरत है।
इस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। टेस्ट में कोहली टीम के कप्तान हैं। 26 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। जिस तरह के फोटो और वीडियो अफ्रीकी सीरीज से सामने आ रहे हैं। उससे ये लग रहा है कि टीम में अभी सब ठीक चल रहा है। इस मुद्दे पर आगे क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा।
For all the latest Sports News Click Here