कोहली का एडिलेड प्रेम: जानिए, विराट के लिए क्यों खास है एडिलेड ओवल; यहां उनके आंकड़े भी कमाल
एडिलेडकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
विदेशी बल्लेबाजों की कब्रगाह कहा जाने वाला एडिलेड ओवल मैदान…यहां आज भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है।
‘ओवल विराट कोहली के दिल के बेहद करीब है। वे यहां घर-सा महसूस करते हैं।’ यह बात खुद विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द मैच सेरेमनी में कही थी।
34 साल के इस भारतीय बल्लेबाज को एडिलेड में खेलना बहुत पसंद है। इस मैदान पर उनके आंकड़े भी कमाल के हैं।
इस खबर में हम आपको बताएंगे कि एडिलेड कोहली के दिल के इतने करीब क्यों है…क्यों उन्हें यहां से इतना लगाव है। साथ ही आप यहां विराट कोहली के आंकड़े भी जानेंगे। उससे पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए…
सबसे पहले जानिए, यह स्टोरी क्यों…
एडिलेड मैदान पर आज भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होना है। भारतीय फैंस को विराट कोहली से अंग्रेजों के खिलाफ विस्फोटक पारी की उम्मीद है। क्योंकि, वे इस समय कमाल की फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया में चल रहे इस टूर्नामेंट में 246 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, इस मैदान पर भी कोहली के आंकड़े कमाल के हैं।
देखिए, एडिलेड ओवल में कोहली का ओवरऑल रिकॉर्ड…
4 पॉइंट्स में जानिए कोहली को एडिलेड क्यों पसंद है
- यहां कोहली ने धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अपना टेस्ट कप्तानी डेब्यू किया था।
- इस मैदान पर कोहली ने 2 टी-20 खेले हैं और वे दोनों में नाबाद रहे हैं।
- एडिडेड में खेले दोनों टी-20 मुकाबलों में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे हैं।
- विराट ने इसी मैदान पर अपना पहला टेस्ट शतक भी जमाया था।
अब वह बयान पढ़िए, जो कोहली ने 2018-19 दौरे के दौरान दिए एक इंटरव्यू में दिया था- ‘मैं एडिलेड की पिच को अपने घर ले जाऊंगा। यह मेरे लिए इतना विशेष है।’
बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी मैच जिताऊ पारी
एडिलेड में कोहली ने मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 64 रन की पारी खेली थी। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
ओवल में कोहली का टेस्ट में प्रदर्शन
मैच 4
रन 509
एवरेज 63.62
100/50 : 3/1
ओवल में कोहली वनडे में परफॉर्मेंस
मैच 4
रन 244
एवरेज 61.00
100/50 : 2/0
ओवल में कोहली टी-20 में रिकॉर्ड
मैच : 2
रन : 154
स्ट्राइक रेट : 155.55
100/50 : 2/0
टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
भारत VS इंग्लैंड: रोहित की पत्नी ऑस्ट्रेलिया में हैं; जानिए सूर्या-भुवी, शमी के परिवार कहां देखेंगे मैच..
आज एडिलेड में भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला जाएगा। दैनिक भास्कर संवाददाताओं ने टीम इंडिया के कुछ प्लेयर्स के परिवारों से यह जानना चाहा कि वो मैच का लुत्फ कहां उठाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि किसकी क्या तैयारी है…पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत V/S इंग्लैंड: आंकड़े टीम इंडिया के फेवर में
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। ग्रुप स्टेज में भारत ने पांच में चार मैच जीते। इंग्लैंड तीन मुकाबले जीतकर नॉकआउट स्टेज में पहुंचा है। यह मुकाबला एडिलेड में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की प्री-व्यू रिपोर्ट पढ़िए
दुनिया में सबसे ज्यादा सेमीफाइनल जीती टीम इंडिया: 20 खेले, 13 जीते…
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया का मुकाबला एडिलेड में इंग्लैंड से होगा। पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। बहरहाल, टीम इंडिया और सेमीफाइनल के बीच संबंध की बात करें तो एक बेहद रोचक आंकड़ा सामने आता है। टीम इंडिया का सेमीफाइनल सफरनामा जानने के लिए क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here