कोलकाता-दिल्ली मैच में कैट फाइट की 10 तस्वीरें: खिलाड़ी-कप्तान, कोच-अंपायर सबको बीच में आना पड़ा, फिर भी अश्विन और KKR की सुलह नहीं हुई
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 T20 Match Photos; Delhi Capitals Vs Kolkata Knight Riders | Indian Premier League Today Match Latest Pictures
14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल से मैच भले जीत लिया, लेकिन ढेर सारी कड़वी यादें दे गया। इस मैच में सिर्फ टॉस के वक्त दोनों कप्तान एक दूसरे से हंसकर हाथ मिलाए। जब से मैच शुरू हुआ तभी से दोनों टीमों के खिलाड़ियों में अजीब किस्म की टसल दिखने लगी।
पहली पारी का 20वां ओवर खत्म होते ये नौबत आ गई कि रविचंद्रन अश्विन अपने कोच रिकी पॉटिंग और असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ बुलाकर लाए। स्टैंड में बैठे अंपायर से मिले। पहले पॉटिंग ने बात की। उतने से अश्विन को संतुष्टि नहीं मिली तो खुद 2 मिनट से ज्यादा देर तक अंपायर से शिकायती लहजे में बात करते रहे।
आइए इस मैच की ऐसी 10 तस्वीरों को देखते हैं और इस मामले को जानते हैं कि आखिर क्या हुआ जो अश्विन को इतना ज्यादा गुस्सा आ गया।
20वें ओवर की पहली गेंद, अश्विन 0 पर आउट हो गए। बॉलर टिम साउदी पवेलियन जाते अश्विन को कुछ बुदबुदाने लगे। अश्विन ने जैसे ये देखा बिदक गए। साउदी तो बुदबुदाकर फिर से अपनी बॉल फेंकने वाली जगह पर जाने लगे, लेकिन अश्विन उनकी ओर चढ़ते चले आए।
अश्विन को ऐसा करते देख KKR के कप्तान ओएन मॉर्गन का मिजाज बिगड़ गया। वो भी बिदकते हुए अश्विन की ओर बढ़े। दोनों सीनियर खिलाड़ी थे तो कोई बोल भी नहीं रहा था। अश्विन को घिरता देख पंत भी उनकी ओर से बोलने आ गए। अब मामला एकदम झगड़ालू हो गया था।
इसके बाद विकेट के पीछे से दिनेश कार्तिक भागते हुए आए। उन्होंने अपनी टीम के दोनों विदेशी खिलाड़ियों को तो कुछ नहीं कहा। लेकिन अपने देश के दोनों खिलाड़ियों को ढकेलते हुए दूर ले गए। वो अश्विन को बार-बार वापस पवेलियन लौट जाने के लिए कहते रहे। फिर खींचकर उन्हें स्टैंड की ओर ले गए।
सबने सोचा कि बात यही खत्म रफा-दफा हो जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। जैसे ही 20वां ओवर खत्म हुआ। अंपायर स्टैंड में आए तो अश्विन अपने कोच रिकी पॉटिंग (दाएं) और असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ (बीच में) को लेकर अंपायर के पास पहुंचे। काफी देर तक शिकायती लहजे में बात करते रहे।
बात यहां भी खत्म नहीं हुई थी। दूसरी पारी में जब ओएन मार्गन आए आर अश्विन बॉलिंग करने आए और उनके लिए एक स्लिप भी तैनात की। जैसे ही मॉर्गन उसी स्लिप के फील्डर के हाथों कैच आउट हुए अश्विन ने पूरी ताकत के साथ सेलिब्रेशन किया। वो चीखते हुए मॉर्गन के मुंह के ठीक बगल से निकले।
इसकी शुरुआत मैच के शुरुआती ओवर से ही हो गई थी। जब संदीप वारियर ने गेंद पकड़कर बल्लेबाज की ओर ऐसी तानी जैसे कि अभी मार देंगे।
लॉकी फॉर्ग्युसन ने जब स्टीव स्मिथ को आउट किया तो पवेलियन की ओर जाने के लिए उंगली दिखाकर इशारा करने लगे। जबकि वो खुद ही जा रहे थे।
वरुण चक्रवर्ती ऐसे आउट देने की अपील कर रहे थे जैसे जबरन दिल्ली के बल्लेबाज को अंपायर को आउट दिलवा देंगे।
कोलकाता की पारी में 11वें ओवर में कगिसो रबाडा की शुरुआती 5 गेंदों पर हर बार शुभमन गिल एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर आना चाहते थे। लेकिन दूसरे छोर पर खड़े नितीश राणा उन्हें लगातार मना करते रहे। ओवर में एक भी रन न बनने से उकताए शुभमन ने छठी गेंद पर आगे निकल कर एक लंबी हिट लगाए। लेकिन गेंद सीधे फील्डर श्रेयस अय्यर के हाथ में गई। इसके बाद रबाडा ने जबर्दस्त सेलिब्रेशन किया।
दिल्ली की पारी का 17वां ओवर वरुण चक्रवर्ती लेकर आए। पहली गेंद को ऋषभ पंत ने डिफेंस किया। गेंद वही स्टंप के आसपास घूमने लगी। अगर गेंद स्टंप से टकरा जाती तो पंत आउट हो जाते। इससे बचने के लिए पंत ने बहुत तेजी से दोबारा बल्ला चलाया। लेकिन तब तक विकेट के पीछे गेंद पकड़ने के लिए दिनेश कार्तिक भी गेंद के पास आ गए थे। जब पंत ने बल्ला चलाया तो वो एकदम कार्तिक के मुंह के पास गुजरा। अपनी ओर बल्ला आते देख कार्तिक ने इतनी तेजी से खुद को पीछे की ओर झटका कि वो धरती पर गिर कर दो करवट खा गए। हालांकि जब कार्तिक उठे तो पंत ने जाकर उनसे माफी मांगी।
For all the latest Sports News Click Here