कोलंबो टेस्ट-पाकिस्तान की श्रीलंका पर 12 रन की बढ़त: बारिश के कारण दूसरा दिन का खेल समय से पहले खत्म; अब्दुल्लाह 87 रन पर नाबाद
कोलंबो12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![कोलंबो टेस्ट-पाकिस्तान की श्रीलंका पर 12 रन की बढ़त: बारिश के कारण दूसरा दिन का खेल समय से पहले खत्म; अब्दुल्लाह 87 रन पर नाबाद कोलंबो टेस्ट-पाकिस्तान की श्रीलंका पर 12 रन की बढ़त: बारिश के कारण दूसरा दिन का खेल समय से पहले खत्म; अब्दुल्लाह 87 रन पर नाबाद](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/25/1_1690282662.jpg)
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच के दूसरे दिन का खेल समय से पहले समाप्त करना पड़ा।
दूसरे दिन सिर्फ 10 ओवर का खेल हो सका। जिसमें पाकिस्तान ने 33 रन बनाए। दूसरे दिन अब्दुल्लाह शफीक (87) और कप्तान बाबर आजम (28) नाबाद लौटे।
श्रीलंका टीम पहली पारी में महज 166 रन पर ऑल आउट
श्रीलंका टीम पहली पारी में महज 166 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 178 रन बना लिए। श्रीलंका पर पाकिस्तान 12 रन का बढ़त बना लिया है। सिंहालेसे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी।
पाकिस्तान की ओर से शान मसूद 51 रन (47 बॉल) और इमाम-उल-हक 6 रन (6 बॉल) बनाकर आउट हो चुके हैं। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट असिथा फर्नांडो को मिला।
![पाकिस्तान के शान मसूद 47 बॉल पर 51 रन बनाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/25/untitled-design-76_1690282565.jpg)
पाकिस्तान के शान मसूद 47 बॉल पर 51 रन बनाए।
श्रीलंका की पहली पारी बेहद खराब रही
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 36 रन तक ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा धनंजय डी सिल्वा 57 रन बनाए। दिनेश चांदीमल 34, रमेश मेंडीस 27 और दिमुथ करुणारत्ने ने 17 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने 4 और नसीम शाह ने 3 विकेट लिए। एक विकेट शाहीन शाह अफरीदी को मिला, जबकि 2 बैटर्स रन आउट हुए।
![अबरार अहमद पाकिस्तान के लिए 4 विकेट लिए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/25/untitled-design-75_1690281616.jpg)
अबरार अहमद पाकिस्तान के लिए 4 विकेट लिए।
पहले दिन का खेल…
कोलंबो टेस्ट- श्रीलंका पहली पारी में 166 रन पर सिमटा:पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 145/2, अब्दुल्लाह शफीक 74 रन पर नाबाद
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/25/_1690281697.jpg)
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। सिंहालेसे स्पोर्ट्स क्लब में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। श्रीलंका टीम पहली पारी में महज 166 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 145 रन बना लिए। अब्दुल्लाह शफीक (74) और कप्तान बाबर आजम (8) नाबाद लौटे। पूरी मैच रिपोर्ट…
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीती:दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, आखिरी दिन एक बॉल भी नहीं फेंकी जा सकी
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/25/ro_1690282170.jpg)
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीता था, इस तरह यह सीरीज टीम इंडिया के नाम रही। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी टेस्ट सीरीज 2002 में जीती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट में टूटे रिकॉर्ड्स:कोहली ने 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाया; सचिन से तेज 76वां शतक भी लगाया
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/25/ko_1690282305.jpg)
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मैच भी था। इस मुकाबले में कुल 6 रिकॉर्ड टूटे, इनमें 5 विराट कोहली और एक रोहित शर्मा ने बनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here