कोरोना की चपेट में आए हरभजन सिंह: पूर्व खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों को जांच करवाने को कहा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Harbhajan Singh Health Update; Indian Former Cricketer Harbhajan Test Positive For Coronavirus
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। भज्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके संपर्क में आने वाले लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। भज्जी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था और कहा था कि वो भविष्य में पंजाब की सेवा करना चाहते हैं।
गुरुवार को देश में आए 3 लाख से ज्यादा केस
देश में गुरुवार को 3 लाख 47 हजार 254 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 2.51 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 701 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 29,722 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे एक दिन पहले बुधवार को 3.17 लाख लोग संक्रमित मिले थे और 491 लोगों की मौत हुई थी।
1998 में खेला था पहला टेस्ट
पंजाब से आने वाले हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं, भज्जी ने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था।
भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं भज्जी
भज्जी निकनेम से मशहूर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं। उनके नाम 417 विकेट दर्ज है। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट लिए हैं। टी-20 में भज्जी ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं। इनमें उन्होंने 25 विकेट झटके हैं।
2016 एशिया कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला था
2016 में हरभजन ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। यही उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच भी था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। वे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here