कोच बोले- तीन-चार साल और खेल सकते हैं शमी: फाइनल में स्विंग उनका हथियार; विकेटकीपिंग में ईशान बेहतर विकल्प
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Swing His Weapon In The WTC Final; Better Option Than Kishan Bharat In Wicketkeeping, Batsman Like Pant
अमरोहा25 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट बॉलिंग के लिए पूरी तरह फिट हैं। उनकी फिटनेस ऐसी है कि वे तीन-चार साल और खेल सकते हैं। यह कहना है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का। सिद्दीकी ने WTC फाइनल से पहले दैनिक भास्कर से बातचीत की। खिताबी मुकाबला आज इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और शमी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
कोच सिद्दीकी कहते हैं कि फाइनल में स्विंग शमी का हथियार साबित होगा। सिद्दीकी ईशान किशन को भी एक्स-फैक्टर बताते हैं और कहते हैं कि ईशान, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज है। उनमें हर परिस्थिति में बल्लेबाजी करने की काबिलियत है।
ग्राफिक्स में देखिए शमी का करियर…
अब पढ़िए भास्कर के सवालों पर शमी के कोच के जवाब…
सवाल- WTC फाइनल के लिए बहुत कम समय मिला। पेसर शमी के लिए टी-20 से टेस्ट में खुद को कन्वर्ट करना कितना मुश्किल है?
जवाब- यह काफी चैलेंजिंग होता है। IPL में शमी ने टी-20 के 16-17 मैच खेले, लेकिन वह इतना बड़ा बॉलर है और इतना अनुभवी है कि खुद को एडजस्ट करना जानता है। उसके ऊपर टेस्ट बॉलर का ठप्पा लगा दिया गया था, लेकिन शमी ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खुद को साबित किया। शमी एडजस्ट कर लेंगे।
सवाल- टेस्ट फॉर्मेट के लिए शमी कितने फिट हैं?
जवाब- हम सभी उनकी फिटनेस के कायल हैं। वह जमीन से जुड़ा खिलाड़ी है। शमी जिम के बजाय ग्राउंड पर ज्यादा वर्क करता है। यही कारण है कि शमी भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा फिट नजर आते हैं। मुझे लगता है कि IPL के दौरान वह ग्राउंड पर तो नहीं, पर जिम में जरूर वर्क करता रहा होगा। हालांकि जब अमरोहा में रहता है, तो ग्राउंड पर ज्यादा वर्क करता है। मुझे नहीं लगता है कि उसे फिटनेस को लेकर कोई समस्या होगी।
सवाल- शमी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते हुए किसे देखना चाहते हैं।
जवाब- मैं तो शमी के साथ मोहम्मद सिराज को देख रहा हूं। सिराज अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने टी-20 में भी शानदार गेंदबाजी की है। टीम इंडिया के बॉलिंग कॉम्बिनेशन की बात करूं तो ओवल मैदान पर भारत को चार गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। इनमें 2 स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन तो होंगे ही। इन दोनों के अलावा 2 तेज गेंदबाज में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। हमें एक और फास्ट बॉलर की जरूरत होगी। ऐसे में ऑलराउंडर के तौर पर शार्दूल को खिलाया जा सकता है। हालांकि मुझे नहीं लगता है कि वह बतौर गेंदबाज ज्यादा कामयाब होंगे, पर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज के तौर पर वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।
सवाल- ओवल ग्राउंड पर शमी की स्ट्रैटजी क्या हो सकती है?
जवाब- इंग्लैंड के ज्यादातर ग्राउंड पर फास्ट बॉलरों को मदद मिलती है। ओवल की पिच भी फास्ट बॉलरों के लिए मददगार साबित हो सकती है। कई स्पेल में शमी को मदद मिल सकती है। नई बॉल से इन्हें ही शुरुआत करनी चाहिए, क्योंकि स्विंग शमी का हथियार है। सिराज का हथियार भी स्विंग बॉलिंग है। मुझे लगता है कि दोनों को ही वहां इसका भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए और यही उन्हें कामयाबी दिलाएगी।
सवाल- WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज और बल्लेबाज कौन हो सकते हैं?
जवाब- ऑस्ट्रेलिया अब पहले की तरह ज्यादा मजबूत नहीं रही, लेकिन स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती होंगे। वे हमेशा इंग्लैंड में रन बनाते हैं। गेंदबाजों में हेजलवुड खतरनाक हो सकते हैं, लेकिन राहत की खबर है कि वह चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं।
सवाल- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को क्या रणनीति अपनानी चाहिए?
जवाब- टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी करनी चाहिए और पहली पारी में 400 से ऊपर रन बनाना चाहिए। इससे हमारे गेंदबाजों को आसानी होगी। हमारे पास शमी और सिराज जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो किसी भी टीम के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त कर सकते हैं। साथ ही बाद में गेंदबाजी करने का फायदा हमारे स्पिनर्स को मिलेगा। हमारे पास रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे गेंदबाज भी हैं, जो पिच से थोड़ा भी सपोर्ट मिलने पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
सवाल- पंत नहीं है। ऐसे में विकेटकीपिंग में भरत-ईशान में से किसे प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है?
जवाब- भरत को बहुत मौके मिले हैं, लेकिन वे परफॉर्म नहीं कर सके। वे विकेटकीपिंग के पीछे प्रभावी नहीं रहे हैं। मैं ईशान किशन को बेहतर मानता हूं। ईशान, पंत के जैसे के बल्लेबाज हैं। वे लेफ्टी भी हैं।
पहले पंत के लिए भी कहा जा रहा था कि वे ओवरसीज कंडीशन में रन नहीं बना सकते हैं, लेकिन उन्होंने बाहर ही रन बनाए हैं। ऐसे में ईशान को ही मौका मिलना चाहिए।
सवाल- WTC फाइनल से पहले शमी से कोई बातचीत हुई है?
जवाब- नहीं, टेस्ट मैच पर कोई बातचीत नहीं हुई। IPL फाइनल से पहले मेरे पास उनका फोन आया था। उन्होंने फाइनल मैच देखने के लिए मुझे आमंत्रित किया था, लेकिन मैं नहीं जा सका। हमने गिल के बारे में चर्चा की। शमी ने बताया कि शुभमन गिल काफी मेहनत करते हैं। वह उस तरह के बल्लेबाज हैं कि अगर कोई उनकी कमी बता दें, तो वह अपनी कमी को दूर करने में लग जाते हैं और तब तक लगे रहते हैं, जब तक उस कमी को दूर न कर दें।
सवाल- WTC में भारत लगातार दूसरी बार फाइनल खेल रहा है। क्या उम्मीद है?
जवाब- हम ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा मजबूत हैं। ऐसे में मुझे इस बार जीतने की उम्मीद है। बस देखना होगा कि मैच के दौरान कंडीशन का सही इस्तेमाल कौन करता है, लेकिन ये फाइनल है। हमसे बेहतर तैयारी ऑस्ट्रेलिया ने की है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने खिलाड़ियों को IPL से पहले ही बुला लिया था। उन्होंने टेस्ट मैच को ज्यादा महत्व दिया है और उस पर फोकस किया, लेकिन IPL हमारा टूर्नामेंट था। ऐसे में हम ऐसा नहीं कर सकते थे। उनकी तैयारी हम से बेहतर है, लेकिन कागज पर हमारी टीम मजबूत है।
हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनसे बेहतर हैं। हां, फास्ट बॉलिंग में हमसे ज्यादा उनके पास गेंदबाज होंगे, पर बल्लेबाजी में हम उनसे बहुत ज्यादा मजबूत हैं।
सवाल- मोहम्मद शमी ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया, क्या वे 2024 टी-20 वर्ल्ड कप तक खेल पाएंगे?
जवाब- अभी उन्हें 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में नहीं सोचना चाहिए। ऐसा नहीं है कि वह फिट नहीं है। जैसी उनकी फिटनेस है, वे तीन-साल तक और खेल सकते हैं। उन्हें टेस्ट पर फोकस करना चाहिए। हां, मैं यही कहूंगा कि उन्हें IPL खेलते रहना चाहिए। इंटरनेशनल लेवल पर भी टी-20 के बजाय टेस्ट पर फोकस करना चाहिए।
सवाल- कोहली, गिल फार्म में हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा लय में नहीं दिख रहे हैं, कितना चिंताजनक है?
जवाब- टेस्ट मैच में ओपनर काफी महत्वपूर्ण होते हैं। अगर अच्छा स्टार्ट मिलता है तो हमारी आगे रणनीति तय होती है कि हम कितना स्कोर कर सकते हैं और कितना बेहतर जा सकते हैं, उसी से सबकुछ तय होता है। रोहित बड़े प्लेयर हैं। उन्हें खुद को एडजस्ट करना आता है। पूरी उम्मीद है कि वे वापसी करेंगे और टीम को बेहतर स्टार्ट देंगे।
For all the latest Sports News Click Here