कॉमेंटेटर सुशील दोषी के किताब में हुए कई खुलासे: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने कहा था, हमे गावस्कर और विश्वनाथ दे दो
- Hindi News
- Sports
- The Chief Of Pakistan Cricket Board Had Said, Give Us Gavaskar And Vishwanath.
भोपाल3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वैसे तो कई दफा भारत से द्विपक्षीय मुकाबले खेलने की मांग करता रहा है। लेकिन, हम आपको वह किस्सा बताने जा रहे हैं, जब PCB चीफ ने भारत से वर्ल्ड कप जीतने के लिए उसके दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ को मांग था।
इस पूरे मामले का खुलासा सुशील दोषी द्वारा संपादित किताब में हुआ है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ‘बुक ऑफ वर्ल्ड कप क्रिकेट टी-20 , 2007-2021’ नाम की बुक लॉन्च की। बुक के एडीटर सुशील दोषी ने भास्कर से बुक पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बुक में 16 कलर पिक्चर, 9 आर्टिकल्स और टी-20 वर्ल्ड कप के सभी मुकाबलों के संक्षिप्त स्कोर दिए गए हैं। बुक में क्रिकेट के कई रोचक किस्से भी दिए गए हैं। आईए उनमें से कुछ किस्से आपको बताते हैं…
आप हमें अंपायर दे दो हम वर्ल्ड कप जीत लेंगे…
1978 में भारतीय टीम पाक दौरे पर गई थी। एक क्रिकेटिंग पार्टी में पूर्व PCB चीफ जिआ उल हक ने कहा था कि यदि भारत हमें सुनील गावस्कर और गुंडप्पा विश्वनाथ दे दे तो हम वर्ल्ड कप जीत जाएंगे। इस बीच, पीछे से एक भारतीय खिलाड़ी ने कहा- आप हमें दो अंपायर दे दो तो हम वर्ल्ड कप जीत लेंगे। हालांकि, यह वहां की अंपायरिंग पर तंज था।
मेरे और गेंदबाज के बीच में साइड स्क्रीन
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जेफ थॉमसन 160 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में बल्लेबाज गेंदबाज की स्पीड और बाउंड से परेशान था। ऐसे में बल्लेबाज अंपायर से साइड स्क्रीन इधर-उधर कराने लगा। जब अंपायर ने पूछा कि एक बार बताओं कि साइड स्क्रीन कहां रखूं। तब बल्लेबाज बोला- मेरे और गेंदबाज के बीच में।
पेले आला, पेले आला…
बात 1977-78 की है, जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब भारत के विजय क्रम को कंगारु बल्लेबाज बॉबी सिंप्शन ने रोका था। भारतीय स्पिनर्स की गेंदों का सामना करने के लिए वे आगे आकर अपने पैड का इस्तेमाल कर रहे थे। वे ओवर में पांच बॉल को पैड से रोक रहे थे। ऐसे में दिलीप वेंगसरकर के ओवर में स्लिप में खड़े एक खिलाड़ी ने मराठी में कहा- पेले आला, पेले आला (पेले एक मशहूर फुटबॉलर)। यह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर एक तंज था।
For all the latest Sports News Click Here