कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट का दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप: अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई तो दिव्या काकरान बोलीं- मुझे आज तक आपसे कोई इनामी राशि नहीं मिली
- Hindi News
- Sports
- Arvind Kejriwal; Birmingham 2022 Divya Kakran | Indian Wrestler On AAP Government
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बर्मिंघम में कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली दिव्या काकरान ने दिल्ली सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया। दरअसल दिल्ली की पूर्वी दिल्ली में रहने वाली दिव्या मूल रूप से यूपी की रहने वाली हैं। वह नेशनल स्तर पर यूपी का प्रतिनिधित्व करती हैं। दिव्या ने कुश्ती के फ्री स्टाइल में 68 किलो वेट में कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिव्या की इस उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी। जिसके बाद दिव्या ने उनको धन्यवाद देते हुए अपने साथ हो रहे अन्याय पर नाराजगी जाहिर की। दिव्या ने अपने पोस्ट में लिखा,मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद। मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली मे रह रही हूं। और यहीं अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं। परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नही दी गई न कोई मदद दी गई।
दिव्या के परिवार के सदस्य।
मूलरूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं दिव्या
दिव्या मूलरूप से यूपी के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। दिव्या के पिता सूरज भी पहलवान हैं। वे पूर्वी दिल्ली में एक छोटे से घर में पिछले 20 साल से किराये के मकान में रह रहे हैं। वह कुश्ती प्रतियोगिताओं के दौरान लंगोट बेचने का काम करते रहे हैं।
पिता के साथ दोनों भाई भी पहलवान
दिव्या के दो भाई हैं। उनके दोनों भाई पहलवानी करते हैं। दिव्या ने अपने बड़े भाई देव काकरान के साथ देशी अखाड़े से पहलवानी करना शुरू किया था। दिव्या कई दंगल जीत चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here