केएल राहुल IPL-16 से बाहर, WTC फाइनल भी नहीं खेलेंगे: कप्तान की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स ने करुण नायर को अपने साथ जोड़ा
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपरजायंट्स के चोटिल कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। वे WTC फाइनल भी नहीं खेलेंगे। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने राहुल की जगह राइट हैंड बैटर करुण नायर को टीम में शामिल किया है।
IPL की मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि फ्रेंचाइजी ने पिछला सीजन राजस्थान से खेलने वाले करुण को 50 लाख रुपए की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है। वे मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड थे। टीम ने राहुल को 17 करोड़ में रिटेन किया था।
IPL से अब तक 16 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, गुजरात टाइटंस के केन विलियम्सन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
सबसे पहले ग्राफिक में देखिए करुण नायर का करियर…
RCB के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे राहुल
केएल राहुल सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। RCB की पारी के दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोकने के प्रयास में राहुल के पैर में खिंचाव आ गया और वे मैदान से बाहर चले गए थे। आखिर में राहुल चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनकी टीम 18 रन से हार गई। बेंगलुरु ने लखनऊ को 127 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया।
बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में राहुल को काफ मसल्स में खिंचाव आ गया था।
चोटिल होने वाले आखिरी खिलाड़ी
चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट देखने से पता चलता है कि केएल राहुल IPL के मौजूदा सीजन में चोटिल होने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले WTC फाइनल टीम में शामिल जयदेव उनादकट और भारत के प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो चुके हैं।
केएस भरत को मिल सकता है WTC में मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला IPL फाइनल के 9 दिन बाद इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया में 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर चैंपियनशिप के लिए भिड़ेंगे। दोनों ही टीमों ने अपना-अपना स्क्वॉड अनाउंस कर दिया है। स्क्वॉड में चोटिल जयदेव उनादकट के साथ केएल राहुल भी हैं।
राहुल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अनफिट होने की बात शेयर की थी। अगर वह फिट रहते तो प्लेइंग-11 का हिस्सा भी होते और माना जा रहा था कि वह बतौर विकेटकीपर 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरते। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में केएस भरत का खेलना कन्फर्म हो गया है।
वहीं टीम मैनेजमेंट राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में ईशान किशन या ऋद्धिमान साहा को स्क्वॉड में जगह दे सकती है। राहुल अगर 7वें नंबर पर बैटिंग करते तो शुभमन गिल के साथ कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने उतरते।
For all the latest Sports News Click Here