केएल राहुल को फिर मिलेगा मौका: कोच राहुल द्रविड़ ने ओपनर पर पूरा भरोसा जताया, कल बांग्लादेश से भिड़ंत
- Hindi News
- Sports
- Rahul Dravid Vs KL Rahul Form | India Vs Bangladesh T20 World Cup Match
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बीते दिनों से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। यह साफ झलक रहा है कि वे वर्ल्ड कप में अभी तक फ्लॉप रहे हैं। इससे राहुल और टीम मैनेजमेंट को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। फैंस ऋषभ पंत को राहुल की जगह लाने की भी बात कर रहे हैं। इस बीच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओपनर केएल राहुल पर भरोसा जताया और उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि राहुल आगे भी खेलेंगे।
द्रविड़ ने कहा – राहुल ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों के लिए अनुकूल
द्रविड़ ने केएल राहुल पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि राहुल एक शानदार प्लेयर हैं। उनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है। मेरी राय में वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह चीजें टी-20 क्रिकेट में आम हैं। बल्लेबाजों के लिए ओपनिंग करना चुनौतीपूर्ण होता है। यह आसान नहीं।’
आगे उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। हम राहुल की क्षमता को जानते हैं और यह प्रैक्टिस मैच के दौरान देख चुके हैं। वह एक ऑल राउंड प्लेयर हैं और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को अच्छे से जानते हैं। उम्मीद है की वे आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
केएल राहुल को टीम का सपोर्ट
राहुल के साथ रिलेशन पर द्रविड़ ने कहा कि हम अक्सर खिलाड़ियों से बातचीत करते रहते हैं। पिछले साल में हमारे रिलेशन बेहतर हुए हैं और राहुल जानते हैं कि टीम उन्हें सपोर्ट करती है। टीम मैनेजमेंट और प्लेयर्स के बीच क्लैरिटी है। उनके करियर में ऐसा कठिन समय पहले भी आया है और उन्होंने हमेशा कमबैक किया है। कप्तान रोहित की ये बात अच्छी है की उन्होंने हमेशा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते रहे हैं।
राहुल दिखाएंगे अपना गेम
राहुल के बारे में द्रविड़ ने कहा कि इन परिस्थितियों में हमे फर्क नहीं पड़ता की बाहर क्या बातें चल रही हैं। हम राहुल का पूरा सपोर्ट करते हैं। हम जानते हैं कि राहुल कितनी आक्रामक पारी खेल सकते हैं।
वॉर्म-अप मैचों में जड़ी थी फिफ्टी
सुपर-12 स्टेज के तीनों ही मैचों में लोकेश राहुल कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में उन्होंने 2 फिफ्टी जड़ी थीं। उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 बॉल पर 74 रन की पारी खेली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 57 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here