केएल राहुल के मुरीद हुए सुनील गावस्कर: पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा- राहुल अच्छे ओपनर के साथ-साथ बेहतरीन फिनिशर भी बन सकते हैं
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल को लेकर पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावास्कर ने बड़ी बात कही है। उनका मानना है कि राहुल अपनी टीम में फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। उनके पास किसी भी टीम में फिनिशर बनने की काबिलियत है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने दाएं हाथ के बल्लेबाज की प्रशांसा करते हुए कहा है कि राहुल के पास फिनिशर के लिए जरूरी सभी शॉट हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जब भी अपनी टीम से ओपन करने जाते हैं तो पूरे 20 ओवर खेलने का प्रयास करते हैं। इतना ही नहीं, इस अवधि में रन रेट का ध्यान भी रखते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह फिनिशर बनने की एबिल्टी रखता है। वह उन बल्लेबाजों में से नहीं है जो केवल पारी की शुरुआत कर सकते हैं और टीम को अच्छा स्टार्ट दिला सकते हैं। राहुल अगर 15वें और 16वें ओवर तक टिकते हैं तो उनकी टीम 200 से ज्यादा रन बन सकती है।
मौजूदा सीजन में मिलाजुला प्रदर्शन
इस सीजन की बात करें तो राहुल का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। वे पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे। उन्हें पहली ही गेंद में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कॉट बिहाइंड आउट कर दिया था, हालांकि उनकी टीम यह मुकाबला पांच विकेट से गंवा बैठी थी।
CSK के खिलाफ 153+ के स्ट्राइक रेट से खेले थे राहुल
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 40 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 153 के स्ट्राइल रेट से रन बटोरे। राहुल ने इस पारी में 26 गेंदों का सामना किया और पांच बाउंड्री लगाई। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे।
For all the latest Sports News Click Here