केएल राहुल का बड़ा खुलासा: BCCI TV पर मयंक अग्रवाल से बोले- 6-7 महीने पहले मुझे लगा अब मैं कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा
नई दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है। इससे पहले BCCI TV ने टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल का इंटरव्यू शेयर किया है। राहुल का इंटरव्यू टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने लिया। मयंक ने जब राहुल से उपकप्तानी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘छह सात महीने पहले मुझे लगता था कि मैं अब कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलूंगा, लेकिन जल्दी ही चीजें बदल गई और इससे मैं बहुत खुश हूं। उपकप्तानी की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।’
केएल ने कहा, ‘मेरे ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मैं अपना बेस्ट देने के लिए तैयार हूं। मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं टीम के टारगेट को हासिल करने के लिए अपना सबकुछ लगा दूं।’
IPL में कप्तानी के कारण आने लगे हैं सफेद बाल
इंटरव्यू के दौरान मयंक ने राहुल से पूछा कि आपके बाल तो सफेद होने लगे हैं। इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
राहुल ने कहा, ‘मेरे सफेद बाल IPL में कप्तानी के कारण आने लगे हैं। अभी तक टीम इंडिया की जिम्मेदारी से तो ये नहीं हुआ है, लेकिन होता है तो मुझे और अच्छा लगेगा। भारत की उपकप्तानी सब लेना चाहते हैं। ऐसे में सफेद बालों की चिंता नहीं होती।’
सेंचुरियन में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर राहुल ने कहा, ‘मेरी बॉक्सिंग डे टेस्ट की खट्टी-मिट्ठी यादें हैं। मैंने बॉक्सिंग डे टेस्ट से ही डेब्यू भी किया था। हालांकि, मैच में ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाया था फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद ही मेरी टीम से छुट्टी हुई और मेरी जगह मयंक तुम टीम में आए। मैं जानता था कि मैं टीम से निकलने वाला हूं। क्योंकि मैंने रन नहीं बनाए थे।’
(26 दिसंबर से सेना देशो (साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) में शुरू होने वाले टेस्ट मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है।)
अभी लंबा सफर तय करना है
राहुल और मयंक दोनो बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनो कर्नाटक के लिए साथ ही क्रिकेट खेलते थे। अपने सफर के बारे में राहुल ने बताया, ‘खूबसूरत सफर रहा है। तुमको तो सब पता है। हम दोनों ने ही न तो इसका सपना देखा था और न ही सोचा था कि साथ-साथ खेलेंगे।
हां, भारत के लिए खेलने का सपना था और इसके लिए कड़ी मेहनत की है, लेकिन पीछे मुड़कर देखते हैं तो सब कुछ बहुत शानदार और जादुई लगता है। अभी तो यह हमारी शुरुआत है। हम दोनों को अभी बहुत आगे जाना है।
For all the latest Sports News Click Here