किशन ने पंत के बल्ले से लगाया ‘सिंगल हैंड’ सिक्स: रोहित को मिला जीवनदान, वारिकन ने ईशान का कैच छोड़ा; टॉप मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। टीम को मैच जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है।
पोर्ट ऑफ स्पेन में चल रहे इस मुकाबले के चौथे दिन कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। दिन का आगाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के साथ हुआ। दोपहर होते-होते रोहित शर्मा और ईशान किशन के लाजवाब शॉट देखने को मिले। आखिरी में खेल का समापन रविचंद्रन अश्विन की करिश्माई गेंदबाजी के साथ हुआ।
इस बीच, ऋषभ पंत की जगह पर खेल रहे विकेटकीपर ईशान किशन ने ऋषभ के बल्ले से उन्हीं की स्टाइल में सिंगल हैंड सिक्स जमाते हुए अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा और ईशान किशन को इस दौरान जीवनदान भी मिले। इस खबर में हम ऐसे ही टॉप मोमेंट्स के बारे में जानेंगे…
1. ईशान ने एक हाथ से सिक्स जमाकर टेस्ट करियर का अर्धशतक बनाया
भारत की दूसरी पारी के 24वें ओवर में ईशान किशन ने सिक्स लगाकर टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी पूरी की। ओवर की 5वीं बॉल केमार रोच ने ईशान को लो-फुल टॉस फेंकी। ईशान ने एक हाथ से शॉट खेला और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई। पंत भी अक्सर एक हाथ से छक्के लगाते हुए नजर आ जाते हैं। खास बात यह भी कि किशन पंत का बैट लेकर ही बैटिंग भी कर रहे थे।
ईशान किशन ने ऋषभ पंत का बल्ला इस्तेमाल किया। बल्ले पर RP17 यानी ऋषभ पंत और उनका जर्सी नंबर 17 लिखा है।
44 रन पर खेल रहे ईशान किशन ने सिंगल हैंड सिक्स लगाया और पहली टेस्ट हाफ सेंचुरी पूरी की।
2. गैब्रियल ने टपकाया रोहित का कैच
भारत की दूसरी पारी के 5वें ओवर में शैनन गैब्रियल ने रोहित शर्मा का आसान कैच छोड़ दिया। यहां जेसन होल्डर की बॉल पर रोहित शर्मा ने बड़ा शॉट खेला। लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे गैब्रियल के हाथों में बॉल आई और फिसल गई। दो-तीन बार हवा में बॉल पकड़ने की कोशिश करने के बाद गैब्रियल के हाथ से बॉल छिटक गई। रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाया और अपनी फिफ्टी पूरी की।
शैनन गेब्रियल ने रोहित शर्मा का आसान सा कैच छोड़ दिया। जीवनदान मिलने के बाद रोहित ने 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
3. वारिकन ने छोड़ा ईशान का कैच
21वें ओवर में बॉलर जोमेल वारिकन ने भारत के विकेटकीपर ईशान किशन का कैच ड्रॉप कर दिया। ओवर की पांचवीं बॉल फेंकते ही ईशान ने बॉलिंग कर रहे जोमेल वारिकन की तरफ शॉट खेला, वारिकन ने बॉल पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल हाथों से छूट गई।
ईशान ने भी जीवनदान का फायदा उठाया और फिफ्टी लगाकर टीम का स्कोर 181 तक पहुंचा दिया।
ईशान किशन ने जीवनदान मिलने के बाद अर्धशतक लगाया और 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बैटर
भारत-वेस्टइंडीज के 100वें टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के नाम रहा। कोहली ने ऑलटाइम ग्रेट बैटर सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े। इतना ही नहीं, वे वे 500वें मुकाबले में शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए। पूरी खबर पढ़ें…
त्रिनिदाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत 352 रन से आगे
500वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 352 रन आगे है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार रात को वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए। कप्तान कैग ब्रेथवेट 37 और कर्क मैकेंजी 14 रन पर नाबाद लौटे, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल 33 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ें…
For all the latest Sports News Click Here