कार्तिक की गलती KKR से छीन सकती है IPL ट्रॉफी: शाकिब के जाल में फंस गए थे डुप्लेसिस, लेकिन DK की एक गलती और फाफ ने ठोंक दिए 86 रन
3 मिनट पहले
IPL के फाइनल में दिनेश कार्तिक से तीसरे ओवर में एक ऐसी गलती हो गई, जो उन्हें काफी वक्त तक चुभती रहेगी। दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान ओएन मोर्गन ने बड़ी चालाकी से पावरप्ले में स्पिनर शाकिल अल हसन को बुलाया।
होता ये है कि बल्लेबाज शुरुआत में ही स्पिनर्स की ललचाने वाली गेंदों पर शॉट लगाने की गलती कर बैठते हैं। मोर्गन भी अपनी रणनीति में कामयाब हो जाते, लेकिन दिनेश कार्तिक से एक बड़ी चूक हो गई।
वैसे कार्तिक एक शानदार विकेट कीपर हैं। खुद केकेआर के कप्तान भी रह चुके हैं। उनसे टीम को काफी उम्मीदें रहती हैं, लेकिन इतने महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने एक ऐसी गलती कर दी जिसके चक्कर में पांच मिनट के भीतर ही सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे।
फैन्स का कहना था कि आईपीएल के फाइनल जैसे बड़े मैच में कार्तिक विरोधी टीम के इतने बड़े बल्लेबाज का इतना आसान स्टम्पिंग नहीं छोड़ सकते। बहरहाल, ये तो कहने की बात हो गई। असल में कार्तिक ने तब फाफ डुप्लेसिस का स्टंपिंग छोड़ दिया जब वो सिर्फ 2 रन पर थे। नतीजा डुप्लेसिस की धमाकेदार पारी के रूप में सामने आया।
दिनेश के जले पर डुप्लेसिस ने छिड़का नमक
IPL के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स यानी CSK के ओपनर फाफ डुप्लेसिस ने 59 गेंद पर 86 रन की पारी खेली। जिसके चलते CSK ने फाइनल में शानदार 192 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया। अब अगर इस मैच में कोलकाता को हार मिलती है तो इसकी बड़ी वजह कार्तिक की गलती और डुप्लेसिस की बैटिंग होगी।
For all the latest Sports News Click Here