करीबी मुकाबले में जीता ऑस्ट्रेलिया: इंडिया विमेन को चौथे टी-20 में हराया; रिचा घोष ने 19 बॉल में 40 रन बनाए
मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया विमेन क्रिकेट टीम ने इंडिया विमेन को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 5 टी-20 की सीरीज का चौथा मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया विमेन से मिले 189 रन के टारगेट के सामने इंडियन टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन ही बना सकी।
पहली पारी में 47 रन और दूसरी पारी में 2 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। भारत के लिए रिचा घोष ने 210 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए। लेकिन, वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
24 बॉल में थी 53 रन की जरूरत
टीम इंडिया को एक समय जीत के लिए 24 बॉल में 53 रन की जरूरत थी। 17वें ओवर में 12 और 18वें ओवर से 3 ही रन आए। 19वें ओवर की पहली 3 बॉल पर रिचा घोष ने 2 छक्के और एक चौका जड़ दिया। लेकिन, आखिरी 3 बॉल पर 2 ही रन आए। अब लास्ट 6 बॉल पर 20 रन की जरूरत थी।
मीगन शट के इस ओवर में दीप्ति शर्मा और रिचा घोष 12 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 7 रन मुकाबला जीत लिया। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 20 दिसंबर को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
एलिस पेरी ने फिर जड़ी फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के 20 ओवर में 3 विकेट पर 188 रन बनाए। तीसरे टी-20 में 75 रन बनाने वाली एलिस पैरी ने चौथे मैच में भी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 42 बॉल में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। बाकी बैटर्स में ओपनर एलीसा हिली ने 21 बॉल पर 30 रन बनाए। रनिंग में दिक्कतों के बाद वह रिटायर होकर पवेलियन चली गईं।
एशले गार्डनर ने 27 बॉल पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 42 रन और ग्रेस हैरिस ने 12 बॉल पर 4 छक्कों और एक चौके की मदद से 27 रन बनाए। बेथ मूनी 2 और ताहीलिया मैक्ग्रा 9 रन बनाकर आउट हुईं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 2 और राधा यादव ने एक विकेट लिया।
49 पर गंवा दिए 3 विकेट
189 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। स्मृति मंधाना 10 बॉल में 16 रन बानकर आउट हो गईं। पावरप्ले के आखिरी ओवर में ओपनर शेफाली वर्मा भी 20 रन पर आउट हो गई। 7वें ओवर में टीम के 49 रन के स्कोर पर जेमिमा रोड्रिग्ज भी चलती बनीं।
जीत न दिला सकीं कप्तान हरमनप्रीत
8वें ओवर में आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 बॉल में 6 चौकों और एक छक्के से 46 रन बनाए। उन्होंने देविका वैद्य (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 45 बॉल में 72 रन जोड़े। 15वें ओवर में हरमन के आउट होने के बाद 18वें ओवर में देविका भी आउट हो गईं।
6ठे नंबर पर उतरीं रिचा घोष ने टीम इंडिया को जीत की उम्मीदें दीं। लेकिन, 19 बॉल में उनकी 40 रन की पारी टीम के काम न आ सकी। आखिर में दीप्ति शर्मा 8 बॉल में 12 रन बनाकर रिचा के साथ नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलाना किंग और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, डार्सी ब्राउन को एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर ने पहली पारी में 42 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में स्मृति मंधाना और देविका वैद्य के विकेट भी लिए।
For all the latest Sports News Click Here