कप्तान रोहित हैं या विराट?: रोहित हर्षल से बॉलिंग करवाना चाहते थे, कोहली ने रोका; चहल से गेंदबाजी करवाई और मिल गया विकेट
कोलकाता8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज की पारी के दौरान छठे ओवर में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। पटेल गेंदबाजी करने भी आ गए, लेकिन तभी कोहली ने रोहित को हर्षल से गेंदबाजी कराने से रोक दिया और युजवेंद्र चहल से गेंदबाजी कराने को कहा। सूर्यकुमार यादव भी कोहली की बात से सहमत थे।
हिटमैन ने भी कोहली की बात मान ली और चहल को गेंदबाजी सौंप दी और पहली ही गेंद पर उन्होंने मेयर्स को आउट कर दिया। इसी के साथ भारत को पहला विकेट मिला। चहल ने पैरों की लेंथ पर गेंद डाली। मेयर्स बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद दूर नहीं गई और चहल ने अपनी ही गेंद पर आसान सा कैच लपक लिया। टीम के कप्तान भले ही रोहित हो, लेकिन यहां कोहली का प्लान काम आया।
मैच में कोहली ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 41 गेंद में 52 रन की शानदार पारी खेली।
हर्षल ने बचाए 25 रन
मैच में वेस्टइंडीज़ को आखिरी ओवर में 25 रनों की जरूरत थी, भारत की ओर से हर्षल पटेल को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दो छक्के भी जड़े थे, लेकिन अंत में जीत टीम इंडिया की ही हुई। आखिरी ओवर में धड़कनें इसलिए भी बढ़ गई थीं, क्योंकि बैटिंग करने के लिए रॉवमैन पावेल और कायरन पोलार्ड खतरनाक बल्लेबाज हैं और वो बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया है। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है।
कोहली और पंत ने खेली दमदार पारी
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल को अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 36 गेंदों पर 49 रन जोड़े। रोहित (19) का विकेट रोस्टन चेज के खाते में आया।
चेज ने अपने अगले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव (8) को कॉट एंड बोल्ड कर WI को तीसरी सफलता दिलाई। पूर्व कप्तान विराट कोहली बढ़िया लय में नजर आए और उन्होंने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली (52) की पारी पर ब्रेक भी चेज ने लगाया ने लगाया। वेंकटेश अय्यर 33 रन बनाकर आउट हुए।
5वें विकेट के लिए अय्यर ने ऋषभ पंत के साथ 35 गेंदों पर 76 रन जोड़े। मैच में ऋषभ पंत को 5वें नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिला था और उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 28 गेंदों पर 52 रन की नाबाद पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here