ओलिंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया रेसलिंग ट्रायल्स में हारे: आतिश तोडकर ने चित्त किया; सुजीत कलकल ने 65 किग्रा कैटेगरी में पहला राउंड जीता
- Hindi News
- Sports
- Asian Games 2023 Wrestling Trials; Ravi Dahiya Knocked Out By Atish Todkar
नई दिल्ली39 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
![ओलिंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया रेसलिंग ट्रायल्स में हारे: आतिश तोडकर ने चित्त किया; सुजीत कलकल ने 65 किग्रा कैटेगरी में पहला राउंड जीता ओलिंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया रेसलिंग ट्रायल्स में हारे: आतिश तोडकर ने चित्त किया; सुजीत कलकल ने 65 किग्रा कैटेगरी में पहला राउंड जीता](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/23/gif16_1690095259.gif)
नई दिल्ली में रेसलिंग के ट्रायल्स जारी है। टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया फर्स्ट राउंड में ही बाहर हो गए।
टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। उन्हें रेसलिंग ट्रायल्स के पहले राउंड में ही महाराष्ट्र के आतिश तोडकर ने चित्त कर हरा दिया। वहीं 65 किग्रा वेट कैटेगरी में सुजीत कलकल ने भी पहला राउंड जीत लिया है।
65 किग्रा वेट कैटेगरी में बजरंग पूनिया का सिलेक्शन पहले से हो चुका है। इस कैटेगरी में जीतने वाले रेसलर को स्टैंड बाय प्लेयर के रूप में एशियन गेम्स खेलने भेजा जाएगा।
रवि 20-8 स्कोर लाइन के बाद फॉलआउट में हारे
रवि दहिया और आतिश तोडकर के बीच पहले राउंड का मुकाबला खेला गया। रवि पहले राउंड में 20-8 से आगे चल रहे थे, लेकिन आतिश ने टाइम खत्म होने से ठीक पहले अपना फिनिशंग मूव लगाया और फॉलआउट दांव लगाकर रवि दहिया को चित्त कर दिया। फॉलआउट में विपक्षी रेसलर के दोनों कंधों को एक सेकेंड से ज्यादा समय के लिए जमीन से टकराना होता है।
![रवि दहिया (केसरिया जर्सी) को आतिश तोडवाल ने फॉलआउट कर हराया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/23/moment-3_1690094935.jpg)
रवि दहिया (केसरिया जर्सी) को आतिश तोडवाल ने फॉलआउट कर हराया।
दिल्ली में ट्रायल्स जारी
एशियन गेम्स में रेसलिंग कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए ट्रायल्स दिल्ली में जारी है। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव रेसलिंग कॉम्प्लेक्स में शनिवार को ट्रायल्स शुरू हुए थे। तब विमेंस कैटेगरी के साथ ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल के ट्रायल्स भी हुए। आज मेंस फ्रीस्टाइटल इवेंट में 57, 65, 74, 86, 97 और 125 किग्रा वेट कैटगरी ट्रायल्स चल रहे हैं।
![रेसलिंग ट्रायल्स में रविवार को 5 वेट कैटेगरी के सिलेक्शन हो रहे हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/23/moment-4_1690095136.jpg)
रेसलिंग ट्रायल्स में रविवार को 5 वेट कैटेगरी के सिलेक्शन हो रहे हैं।
पहले दिन अंतिम पंघल जीतीं
विमेंस कैटेगरी में शनिवार को ट्रायल्स खत्म हो गए 53 किग्रा वेट कैटेगरी में अंतिम पंघल ने क्वालिफाई किया। लेकिन वह स्टैंड-बाय प्लेयर के रूप में एशियन गेम्स खेलेंगी, क्योंकि इस वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट का सिलेक्शन पहले से हो चुका है। मैच के अंतिम ने कहा, ‘मैंने फेयर ट्रायल जीते हैं और मैं हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करूंगी।’ पढ़ें पूरी खबर…
बजरंग-विनेश के चयन पर भड़के पेरेंट्स
बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को बिना ट्रायल के एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर बाकी पहलवानों के पेरेंट्स शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचे और विरोध जताया।
अंडर-20 चैंपियन अंतिम पंघल और विकास कालीरमन के पेरेंट्स की एडहॉक कमेटी के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। पेरेंट्स के आक्रोश के बाद बंद दरवाजों के पीछे ट्रायल्स कराने का फैसला लिया गया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/21/21689287101_1689955183.jpg)
23 जुलाई तक करनी है स्क्वॉड की घोषणा
एशियन गेम्स में शामिल होने वाले भारतीय पहलवानों के नामों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) तक अगर उस तारीख तक नाम नहीं भेजे गए, तो गेम्स में भारतीय कुश्ती दल का भाग लेना मुमकिन नहीं होगा।
ज्ञान सिंह ने कहा कि हमारा काम ट्रायल आयोजित करना है। जो भी पहले आएगा हम उसका नाम IOA को भेज देंगे।
अंतिम पंघल और सुजीत कलकल ने हाईकोर्ट में अपील की थी
ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स-2022 में डायरेक्ट एंट्री के विरोध में युवा रेसलर्स ने हाईकोर्ट में अपील की थी।
अंतिम पंघल और सुजीत कलकल एडहॉक कमेटी के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें एडहॉक कमेटी ने एक दिन पहले बजरंग और विनेश को 22-23 जुलाई को दिल्ली केडी जाधव स्टेडियम में होने वाले नेशनल ट्रायल से छूट दी थी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/21/comp-1-3_1689955299.gif)
For all the latest Sports News Click Here