ओलंगा ने घूरा तो सचिन ने जड़े थे 6 छक्के: जडेजा ने सुनाया किस्सा- हेनरी की बाउंसर पर आउट हुए थे तेंदुलकर
मुंबई14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
13 नवंबर 1998 को खेला गया था फाइनल।
90 के दशक में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और जिम्बाब्वे की राइवलरी सभी को याद है। जब सचिन ने ओलंका की जमकर धुनई की थी।
शनिवार को कमेंटेटर अजय जडेजा ने भारत-जिम्बाब्वे दूसरे वनडे के दौरान 3 देशों के बीच खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सचिन और हेनरी की लड़ाई का किस्सा सुनाया है। वे उस टीम का हिस्सा थे।
51 साल के इस पूर्व क्रिकेटर ने बताया- ‘हेनरी ओलंगा ने त्रिकोणीय सीरीज के छठवें मुकाबले में सचिन को बाउंसर पर आउट किया था और उन्हें घूरने भी लगे। ऐसे में दोनों के बीच कहा-सुनी भी हुई। उस दिन सचिन महज 11 रन बनाकर आउट हो गए थे और भारत उस मैच में 13 रन से हार गया था।
इस पूरी घटना से सचिन इतने परेशान हो गए थे कि रातभर सो नहीं पाए। उसके ठीक 36 घंटे बाद दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने थीं। 13 नवंबर को खेले गए इस मुकाबले में सचिन ने ओलंगा की जमकर खबर ली। उन्होंने 92 गेंद पर 124 रन की पारी खेली थी। सचिन ने सौरव गांगुली के साथ 197 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। जो विजयी लक्ष्य भी था। सौरव ने 63 रन बनाए थे। उस मैच में ओलंगा ने 6 ओवर में 50 रन खर्च कर दिए थे। भारत ने 10 विकेट से फाइनल जीता था’
सचिन ने जड़ी थी 18 बाउंड्री
उस पारी में सचिन तेंदुलकर ने 134.78 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी। उन्होंने 92 गेंदों की पारी में 18 बाउंड्री मारी थी। इसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। सचिन के अलावा गांगुली ने 63 रनों की पारी में 90 गेंदों का सामना किया था। इस मुकाबले में ओलंगा सबसे महंगे बॉलर साबित हुए थे। उन्होंने 6 ओवर में 50 रन खर्च कर दिए थे।
1997 से वनडे सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया
भारत ने दूसरा वनडे मैच 5 विकेट से जीता। उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 7वीं सीरीज जीती है। आखिरी बार 1997 में जिम्बाब्वे ने भारत को वनडे सीरीज में हराया था। तब से 1998, 2000, 2002, 2013, 2015 और 2016 में दोनों टीमों के बीच खेली गई वनडे सीरीज भारत ने ही जीती हैं।
सचिन-गांगुली ने 197 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
For all the latest Sports News Click Here