ऑस्ट्रेलिया में विराट के होटल रूम का वीडियो वायरल: कोहली बोले-ये मेरी प्राइवेसी में दखल, खिलाड़ी को मनोरंजन की चीज न मानें
पर्थ15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को चाहने वाले दुनिया भर में हैं, जो उनसे मिलने के लिए हमेशा बेचैन रहते हैं और उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। कई बार फैंस के इस उत्साह से खिलाड़ियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ परेशानी का सामना किंग कोहली को करना पड़ा। टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। एक फैन उनकी गैर मौजूदगी में उनके कमरे में घुस गया और उसका वीडियो बनाया। इसको लेकर विराट कोहली ने नाराजगी जाहिर की और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया और पोस्ट डाली। उनके इस पोस्ट के बाद कई सेलिब्रेटीज ने भी कमेंट किया और फैंस के इस व्यवहार को गलत बताया। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा और वरुण ने भी इस व्यवहार को गलत ठहराते हुए वीडियो पर कमेंट किया।
खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दे दीजिए…
विराट के होटल रूम में टेबल पर लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति।
विराट ने क्या लिखा अपने पोस्ट में
विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं जानता हूं कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खुश करने को लेकर उत्सुक रहते हैं। मैं इसकी तारीफ करता हूं, लेकिन यह वीडियो जो आया है, उससे मैं आहत हूं। इसने मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर चिंतित किया है। अगर होटल रूम में मेरी प्राइवेसी नहीं हो सकती तो मुझे मेरा पर्सनल स्पेस कहां मिलेगा। मुझे लगता है किसी की प्राइवेसी का सबको रिस्पेक्ट करना चाहिए और उसे अपने मनोरंजन का जरिया नहीं बनाना चाहिए। ‘
कोहली के होटल रूम के वायरल वीडियो में उनके रूम में रखे जर्सी के सेट भी नजर आए।
क्या- दिख रहा वीडियो में
कोहली ने फैंस की ओर से बनाया गया जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके होटल रूम में रखी चीजें दिख रही हैं। उनके टेबल पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सफेद कपड़े पर रखी हुई हैं। उनकी कैप, चश्मा और घड़ियों के बॉक्स भी इसमें दिख रहे हैं। उनके कमरे में रखे हुए कई जोड़ी जूते और जर्सी के कई सेट भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कई तरह की क्रीम भी ड्रेसिंग टेबल पर रखी हुई हैं।
विराट के होटल रूम में जूतों की भी कई जोड़ी वायरल वीडियो में नजर आई।
तानिया भाटिया के रूम में भी हुई थी चोरी
सितंबर माह में इंग्लैंड दौरे के दौरान इंडियन विमेंस टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया के होटल रूम में भी चोरी हो गई थी। लंदन के मैरियट होटल से चोर कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा उनका बैग ले गए थे।
अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में विराट का रहा है शानदार प्रदर्शन
विराट कोहली का इस टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाई थी। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here