ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने उड़ाया इंग्लैंड की बैटिंग का मजाक: 147 रन पर ऑलआउट हुई टीम, क्वींसलैंड पुलिस ने कहा- ये बल्लेबाज हैं या बहुरुपिए
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 147 रन पर ही खत्म कर दी। इसको लेकर क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया) की पुलिस ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘क्वींसलैंड पुलिस गाबा में टेस्ट बल्लेबाजी क्रम की जांच करेगी, ऐसा लग रहा ये ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नहीं ये बहुरुपिए हैं।’
उन्होंने इससे पहले एक और ट्वीट कर किया था, ‘बीएनई ट्रैफिक अपडेट: पहले टेस्ट के लिए एक बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है। इसलिए अपने कमिंस और गोइंग की योजना बनाएं। हम लायन होंगे अगर हमने कहा कि गाबा के पास हरी बत्ती के अलावा कुछ नहीं है। ये मत कहना कि हमने वॉर्नर नहीं कहा।’
पहले दिन कमिंस का कमाल
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। कमिंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कमिंस बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 127 साल पहले जॉर्ज गिफन ने ये कारनामा किया था।
मैच में कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट झटके। जबकि कैमरून ग्रीन ने 1 विकेट लिया। नाथन लियोन विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। उन्हें 400 विकेट लेने के लिए अगली पारी का इंतजार करना पड़ेगा।
पहली गेंद पर विकेट
मैच की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क ने रॉरी बर्न्स के स्टंप बिखेर दिए। बर्न्स इस सीजन में छठी बार बिना रन बनाए आउट हुए। एशेज में 1936 यानी 85 साल बाद मैच की पहली गेंद पर विकेट गिरा।
For all the latest Sports News Click Here