ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर किया क्लीन स्वीप: 25 रनों से जीता आखिरी वनडे मुकाबला, स्मिथ का शानदार शतक; फिंच ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
केर्न्स31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में न्यूजीलैंड पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। उसने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में कीवी टीम को 25 रनों से हराया है। इस जीत का सेहरा पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क के सिर बंधा। मेजबान टीम ने पहले वनडे 2 विकेट और दूसरा वनडे 113 रनों से जीता था।
यहां न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। शुरुआत में उनका यह फैसला सही भी हुआ। जब मेजबान टीम ने 16 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया। उसके बाद का काम एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरान ग्रीन ने कर दिया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट को दो सफलताएं मिलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 49.5 ओवर में 242 रन ही बना सकी। मेजबान टीम की ओर से स्मिथ के अलावा मार्नश लाबुशेन (52) ने अर्धशतक बनाया। जबकि एलेक्स कैरी ने 42 रन की पारी खेली।
आखिरी वनडे में फिंच ने बनाए 5 रन
एरोन फिंच ने अपने करियर के आखिरी वनडे मुकाबले में 5 रन बनाए हैं। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 35 साल के इस टॉप आर्डर बल्लेबाज ने 145 मैचों में 87.83 के स्ट्राइक रेट और 39.13 के एवरेज से 5401 रन बनाए हैं। नाबाद 153 रन एरोन फिंच का हाईएस्ट स्कोर है। उन्होंने अपने करियर में 17 शतक और 30 अर्धशतक जमाए हैं।
स्मिथ ने जमाया 12वां शतक
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जमाया। स्मिथ ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली। 131 गेंदों की पारी में स्मिथ ने 11 चौके और एक छक्का जमाया।
पहले छक्का मारा, फिर अंपायर से नो बॉल की मांग की
शतकवीर स्टीव स्मिथ अपनी बल्लेबाजी के दौरान खूब चर्चा में रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 38वें ओवर में न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ी बाउंड्री पर थे। ऐसे में स्मिथ ने पहले तो जेम्स नीशम की गेंद पर शानदार छक्का जमाया। उसके बाद अंपयार से नो-बॉल और फ्री हिट की मांग की।
For all the latest Sports News Click Here