ऑस्ट्रेलिया ने जीती एशेज सीरीज: चौथे टेस्ट का पांचवा दिन बारिश में धुला, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Retain Ashes With 4th Test Draw After Rain Plays Spoilsport On Final Day At Manchester
मैनचेस्टर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीती।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में एशेज 2023 सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आखिरी दिन लगातार बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त के आधार पर एशेज पर लगातार तीसरी बार कब्जा जमा लिया है। सीरीज का पांचवा टेस्ट 27 जुलाई को द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इसमें इंग्लैड जीतता भी है तो ऑस्ट्रेलिया के पास ही एशेज रहेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछला एशेज जीता था।
2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया एक भी एशेज नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने 2017/18 एशेज जीत के बाद से अपना दबदबा बनाया और इंग्लैंड में 2019 में केवल एक बार सीरीज ड्राॅ की है।
बारिश के कारण रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड 592 रन बना कर ऑलआउट हुई थी। दूसरी पारी में चौथे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 214 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया लीड लेने से 61 रन दूर था। अगर 61 रन बनाने से पहले ही इंग्लैंड बचे 5 विकेट ले लेता तो वह पारी से जीत सकता था।
चौथे दिन का खेल…
चौथे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 214/5 का स्कोर बनाया। कैमरून ग्रीन 3 और मिचेल मार्श 31 रन बना कर नाबाद रहे। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 592 रन पर ऑल आउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया के बैटर मार्नस लाबुशेन ने शतक लगाया और 111 रन की पारी खेली।
पहले सेशन में बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी। दूसरे और तीसरे सेशन में भी बारिश लगातार खलल डालती रही, जिस कारण समय से पहले ही दिन का खेल खत्म करना पड़ा। चौथे दिन 30 ओवर का ही गेम हो सका। पांचवें दिन भी भारी बारिश की आशंका है। इंग्लैंड मजबूत पोजिशन में है, लेकिन बारिश के कारण मैच ड्रॉ हुआ तो सीरीज की स्कोरलाइन 2-1 पर ही रहेगी।
चौथे दिन लाबेशन की सेंचुरी
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 113/4 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। मार्नस लाबुशेन 111 रन की शतकीय पारी खेल कर आउट हुए। जो रूट ने लाबुशेन का विकेट लिया।कैमरून ग्रीन 3 और मिचेल मार्श 31 रन बना कर नाबाद रहे। दोनों पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी आगे बढ़ाएंगे।
तीसरे दिन का खेल…
तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खो कर 113 रन बना लिए। मार्नस लाबुशेन (44) और मिचेल मार्श (1) दिन का खेल खत्म होने के बाद नॉट आउट रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे।
पहली पारी में इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो 99 रन बनाकर नॉट आउट रहे, उनके सामने टीम के आखिरी बैटर जेम्स एंडरसन LBW हो गए। पहली पारी में जैक क्रॉले ने 189 रन की शानदार पारी खेली। पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट
तीसरे दिन का खेल…
चौथा ऐशेज टेस्ट…99 पर नॉट आउट रहे बेयरस्टो:इंग्लैंड 592 रन पर ऑल आउट; ऑस्ट्रेलिया 162 रन से पीछे, स्कोर- 113/4
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 592 रन पर ऑल आउट हो गया। तीसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खो कर 113 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन (44) और मिचेल मार्श (1) दिन का खेल खत्म होने के बाद नॉट आउट रहे। पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट…
दूसरे दिन का खेल…
चौथा ऐशेज टेस्ट…इंग्लैंड ने 72 ओवर में 384 रन बनाए:क्रॉले का 93 गेंद में शतक, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 317 पर ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 317 रन पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी शुरू की और आक्रामक रुख जारी रखा। टीम ने 72 ओवर में ही 5.33 के रन रेट से 384 रन बना दिए। ओपनर जैक क्रॉले 93 गेंद पर शतक लगाया और दिन का खेल खत्म होने से पहले 189 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट…
पहले दिन का खेल…
चौथा एशेज टेस्ट…पहला दिन:लाबुशेन और मार्श के अर्धशतक, वोक्स ने लिए चार विकेट; पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया- 299/8
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक पहली पारी में 8 विकेट पर 299 रन बना लिए हैं। पैट कमिंस (1*) और मिचेल स्टार्क (23*) नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी मैच रिपोर्ट…
For all the latest Sports News Click Here