ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन से हारी इंडियन विमेंस टीम: एलिस पैरी का अर्धशतक, 5 मैचों की सीरीज में कंगारू 2-1 से आगे
मुंबई10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने इंडिया को 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में 21 रन से हराया। जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। वहीं भारत निर्धारित 20 ओवर में 151 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी ने 47 गेंद में 75 रन स्कोर किए। वहीं भारत की ओपनर शेफाली वर्मा ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की डार्की ब्राउन ने 4.75 की इकोनॉमी दे कर 2 विकेट झटके।
एलिस पैरी का अर्धशतक
भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 8 विकेट खो कर 172 रन बनाए। एलिसा हैली और टहिला मैकग्राथ 1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेथ मूने और एलीस पैरी ने पारी संभाली। मूने ने 30 रन और पैरी ने 75 रन बनाए। गार्नर (1), ग्रेस हैरिस (41), अन्नाबेल सुथरलैंड (1) निकोला केरी (6) बनाकर आउट हुए। एलेना किंग 7 और मेगन स्कूत्त 1 रन के साथ नाबाद रहीं। भारत की ओर से रेणुका सिंह, अंजलि , दीप्ति शर्मा और देविका वैद्या को 2-2 विकेट मिले।
अंजलि ने 4 ओवर में 24 रन दे कर 2 विकेट लिए।
भारत टारगेट चेज करने में नाकाम
टीम इंडिया 172 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी। इंडिया 20 ओवर के खत्म होने तक 5 विकेट खो कर सिर्फ 151 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 41 बॉल में 52 रन बनाए। स्मृति मंधाना (1), जेमिमाह रोड्रिगेज (16), हरमनप्रीत कौर (37), देविका वैद्या (1), ऋचा घोष (1) और राधा यादव (4) रन बना सकी। ओवर ख़त्म होने तक दीप्ति शर्मा 25 और अंजलि सर्वाणि 2 रन बनाकर नाबाद रही। कंगारू टीम की ओर से डार्सी ब्राउन और एश्ले गर्दरन्दर ने 2 विकेट लिए। वहीं निकोला कैरी और मेगन शट के हिस्से में 1-1 विकेट आए।
भारत की शेफाली वर्मा ने 126.83 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए।
दूसरा मुकाबला सुपर ओवर से जीता था
टीम इंडिया ने सीरीज का दूसरा मुकाबला सुपर ओवर में जीता था। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को टी-20 में इस साल पहली हारी दी थी। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिर बॉल के बचते 183 रन बना लिए थे। इसके बाद आखिरी बॉल में 5 रनों की जरूरत थी और विद्या ने चौका जमाकर मैच टाई करा दिया था। टीम इंडिया फिर सुपर ओवर में जीती थी।
9 विकेट से गंवाया था पहला मुकाबला
टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 9 विकेट से गंवाया था। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में 9 दिसंबर को खेला गया था। उस मैच में भारत ने 173 रन का टारगेट दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट पर हासिल कर लिया था।
For all the latest Sports News Click Here