ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023: सबालेंका और राइबकिना ने विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल जीते; बोपन्ना-मिर्जा का फाइनल शुक्रवार को
स्पोर्ट्स डेस्क41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ओपन में विमेंस सिंगल के सेमीफाइनल मैचों के नतीजे आ चुके हैं। एलेना राइबकिना ने विक्टोरिया अजारेंका और अरिना सबालेंका ने माग्डा लिनेट को हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई। मेंस सिंग्ल्स के सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।
शुक्रवार को ही मिक्स डबल्स के फाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी ब्राजील के लुईसा स्टेफानी और राफेल माटोस से भिड़ेंगे।
राइबकिना ने अजारेंका का सपना तोड़ा
मेलबर्न के कोर्ट पर कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना और बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। 2 सेट तक चले मुकाबले में राइबकिना ने 7-6 और 6-3 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राइबकिना फाइनल में पहुंची और अजारेंका का ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने का सपना तोड़ दिया।
अजारेंका ने 2007 में US ओपन और 2008 में फ्रेंच ओपन जीता था। 2007 में वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन टाइटल नहीं जीत सकी थीं। 2018 में वह विंबलडन फाइनल तक पहुंची। लेकिन यहां भी खिताब नहीं जीत सकीं। वहीं, उन्हें हराने वाली 23 साल की राइबकिना ने पिछले साल विंबलडन जीता था। वह अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए एक और ग्रैंड स्लैम जीतने की ओर बढ़ रही हैं।
कजाकिस्तान की एलेना राइबकिना ने विक्टोरिया अजारेंका को 7-6, 6-3 से सेमीफाइनल हराया।
सबालेंका भी सीधे सेटों में जीतीं
बेलारूस की ही अरिना सबालेंका ने पोलैंड की माग्डा लिनेट को सेमीफाइनल में हराया। पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद सबालेंका ने दूसरा सेट 6-2 के अंतर से जीत लिया। 24 साल की सबालेंका पहली ही बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। उनके और राइबकिना के बीच शनिवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बेलारूस की अरिना सबालेंका ने पोलैंड की माग्डा लिनेट को सेमीफाइनल में 7-6, 6-2 से हराया।
शुक्रवार को बोपन्ना-सानिया का फाइनल
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में इस बार भारतीय जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को फाइनल में उनका मुकाबला ब्राजील के लुईसा स्टेफानी और राफेल माटोस से होगा।
बोपन्ना इससे पहले 2018 के दौरान भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन, तब वे टाइटल नहीं जीत सके थे। हालांकि, 2017 के दौरान मिक्स्ड डबल्स में उन्होंने फ्रेंच ओपन का टाइटल जीत रखा है। वहीं, सानिया मिर्जा ने मिक्स्ड डबल्स खेलते हुए 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में US ओपन का टाइटल जीता है। महिला डबल्स में भी उनके नाम 3 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं।
भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स का फाइनल जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल शुक्रवार को
शुक्रवार को मेंस सिंगल्स के दोनों सेमीफाइनल भी खेले जाएंगे। कारेन खाचानोव और स्टेफानोस सितसितपास पहले मैच में भिड़ेंगे। वहीं, सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना अमेरिका के टॉमी पॉल से होगा। जोकोविच खिताब जीतने के फेवरेट माने जा रहे हैं। अब तक जीते 21 ग्रैंड स्लैम में से 9 टाइटल उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ही जीते। 35 साल के नोवाक 7 बार विंबलडन चैंपियन भी बने हैं।
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। उन्होंने 9 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता है।
For all the latest Sports News Click Here