ऐशेज सीरीज पांचवां टेस्ट…चौथा दिन: स्टुअर्ट ब्राॅड को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में मजबूत शुरूआत; लंच तक स्कोर 75/0
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Stuart Broad Gets Guard Of Honour, Strong Start In Australia’s Second Innings; Score 75 0 Till Lunch
लंदन21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओपनर डेविड वार्नर 30 रन और उस्मान ख्वाजा 39 रन बना कर नाबाद है।
ऐशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले के चौथे दिन इंग्लैंड की टीम 395 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की मजबूत शुरूआत करते हुए लंच ब्रेक तक बिना विकेट गंवाएं 75 रन बना लिए है। टीम को जीत के लिए 309 रन की जरूरत है।
बर्थडे बाॅय जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राॅड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। स्टुअर्ट ब्राॅड ने तीसरे दिन खेल के बाद अपने संन्यास का एलान किया। ब्राॅड जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरे, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों को विशेष अवसरों पर सम्मानित करने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है। गार्ड ऑफ ऑनर आम तौर पर रिटायरमेंट या टीम द्वारा बड़ी उपलब्धि पर दिया जाता है।
फोटोज में देखिए गार्ड ऑफ ऑनर का मोमेंट….
फैंस ने का तालियों के साथ स्वागत किया।
ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
395 रन पर ऑलआउट हुआ इंग्लैंड
आखिरी विकेट के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राॅड ने 16 रन की पार्टनरशिप की। एंडरसन 8 रन बना कर आउट हुए। वहीं, स्टुअर्ट ब्राॅड 8 रन बना कर नाबाद रहे। टीम 395 रन बना कर ऑलआउट हुई और ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का टारगेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। स्पिनर टाॅड मर्फी को 4 सफलताएं मिलीं। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।
मर्फी ने एंडरसन के रूप में इनिंग का आखिरी विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरूआत
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की मजबूत शुरुआत की। ओपनर डेविड वार्नर 30 रन बना कर नाबाद है। वहीं, उस्मान ख्वाजा 39 रन बना कर अर्धशतक के करीब है।
तीसरे दिन का खेल….
टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 9 विकेट खो कर 389 रन बनाए, टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 377 रन की लीड बनाई। जेम्स एंडरसन 8 और स्टुअर्ट ब्राॅड 2 रन बना कर नाबाद रहे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्राॅड ने संन्यास की घोषणा की। 37 वर्षीय तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दूसरे टाॅप विकेट टेकर हैं। यह उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। पढ़ें पूरी खबर
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम के रास्ते में फैंस और इंग्लैंड के प्लेयर्स ने ब्रॉड का तालियों से स्वागत किया। इस दौरान कप्तान बेन स्टोक्स ने भी ब्रॉड को बधाई दी।
दूसरे दिन का खेल…
दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया की 12 रन की बढ़त
वही शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारू टीम अपनी पहली पारी में 295 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 12 रन की बढ़त बना लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 71 रनों की पारी खेली, जबकि ओपनर उस्मान ख्वाजा 47 रन पर आउट हुए। निचले क्रम पर कप्तान पैट कमिंस ने 36 और टॉड मर्फी ने 34 रन का योगदान दिया।
वहीं लंदन के द ओवल की पिच पर इंग्लिश पेसर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। यहां 10 में से 8 विकेट पेसर्स ने चटकाए। दो विकेट पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट को मिले।
स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 रन बनाए।
पहले दिन का खेल..
मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 283 रन पर सिमट गई। हैरी ब्रूक ने अर्धशतक जमाया। बेन डकेट ने 41 रन, जैक क्रॉले 22 रन और जो रूट ने 5 रन बनाए। मोईन अली ने 34 रन बनाए और हैरी ब्रूक के साथ 111 रन की साझेदारी की। कप्तान बेन स्टोक्स 3 रन ही बना सके। दूसरे छोर पर हैरी ब्रूक डटे रहे और 85 रन की पारी खेली। जाॅनी बेयरस्टो 4 रन ही बना सके। बाॅलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 36 रन स्कोर किए। मार्क वुड ने 28 रन बनाए। वुड और वोक्स के बीच 49 रन की पार्टनरशिप हुई। स्टुअर्ट ब्राॅड 7 रन बना कर आउट हुए। जेम्स एंडरसन 0 रन बना कर नाबाद रहे।
ब्रूक ने टेस्ट में 7वां अर्धशतक जमाया।
स्टार्क ने लिए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पेसर मिचेल स्चार्क ने 4 विकेट झटके। स्टार्क ने स्टोक्स, ब्रूक, ब्राॅड और वोक्स को चलता किया। जोश हेजलवुड और स्पिनर टाॅड मर्फी ने 2 विकेट लिए। वही, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने एक-एक सफलता मिली।
ओपनर के बीच 62 रन की साझेदारी
क्रॉले और डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 11 रन बनाने में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए। डकेट को मिचेल मार्श ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद क्रॉले भी 37 गेंदों में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर आउट हो गए। जो रूट को हेजलवुड ने क्लीन बोल्ड किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जैक क्रॉले, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी।
For all the latest Sports News Click Here