एशेज से शुरू होगा WTC साइकल 2023-25: टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे से करेगी शुरुआत; इन दो सालों में तीन देशों का करेगी दौरा
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
WTC के पहले सीजन (2019-21) में न्यूजीलैंड और दूसरे सीजन में (2021-23) ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी। चैंपियन बनने वाली टीम को यह मेस दी जाती है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले सीजन की शुरुआत 16 जून से हो रही है। इस सीजन की पहली सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज होगी। उसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जो नए सीजन में भारत की पहली सीरीज होगी।
इन दो सालों में टीम इंडिया तीन देशों का दौरा करेगी
WTC का साइकल दो साल के लिए चलता है। इस दो साल के दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत कई बड़ी बाइलैटरल (द्विपक्षीय) टेस्ट सीरीज में शामिल होगा। भारत सहित सभी नौ टीमें इन दो साल में कुल छह-छह टेस्ट सीरीज खेलेंगी, इसमें तीन घर में और तीन सीरीज विदेश में खेलेंगी।
भारत इन दो सालों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ घर में टेस्ट सीरीज खेलेगा। वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी।
क्या है WTC?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी। चैंपियनशिप में टेस्ट खेलने वाली 9 टीमें हिस्सा लेती हैं। हर टीम को 2 साल के टाइम पीरियड में तीन सीरीज अपने घर में और तीन सीरीज घर से बाहर खेलनी होती हैं। सभी टीमों की निर्धारित सीरीज खत्म होने के बाद टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचती हैं।
पॉइंट्स टेबल कैसे बनता है?
WTC में हर टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या फिक्स नहीं होती। किसी सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच होते हैं, तो किसी सीरीज में 5 टेस्ट मैच। ऐसे में अगर टोटल पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता, जो ज्यादा टेस्ट मैच खेलती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए ICC ने रैंकिंग के लिए परसेंटेज पॉइंट्स को अहमियत देने का फैसला किया।
For all the latest Sports News Click Here