एशेज…मैदान पर घुसे प्रदर्शनकारी, बेयरस्टो ने उठाकर बाहर किया: अश्विन बोले- दूसरे टेस्ट से पहले ही बेयरस्टो कुछ भारी काम कर चुके हैं
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक ही ओवर फेंका गया था कि प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस गए।
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर चल रहे द एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हंगामा हो गया। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन ऑयल प्रोटेस्ट कर रहे 2 प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस गए। जिसके कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की नाकाम कोशिश की। बाद में बैटर जॉनी बेयरस्टो प्रदर्शनकारियों में से एक को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर करते नजर आए।
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस पूरे मामले का वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ‘दूसरे टेस्ट का शानदार आगाज…बेयरस्टो पहले ही कुछ भारी काम कर चुके हैं।’ इस स्टोरी में पढ़ेंगे क्या है पूरा मामला और ऑयल प्रोटेस्ट…
2 फोटो में देखें मामला…
मैच के पहले दिन पहले ओवर के बाद ही प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए।
क्या है पूरा मामला
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर बुधवार को द एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। पहले सेशन में एक ओवर ही डला था कि ऑयल प्रोटेस्ट कर रहे 2 प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस गए। कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन प्रोटेस्टर नहीं रुके। ऐसे में इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को कंधे पर उठाकर बाहर कर दिया, जबकि दूसरे को सिक्योरिटी ने बाहर पहुंचाया। दोनों प्रदर्शनकारियों ने जस्ट स्टॉप ऑयल टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जर्सी चेंजकर उतरे बेयरेस्ट
इस पूरे वाकए के दौरान बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हो गए थे। बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गए और ड्रेसिंग रूम से टी-शर्ट चेंज करके लौटे।
आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले बस रोकी थी
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने 1 जून को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले टीम की बस रोकी थी। यह टेस्ट भी लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया था। यह खुलासा बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर किया था।
क्या है ऑयल प्रोटेस्ट
इंग्लैंड में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं। ये प्रदर्शन जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप कर रहा है। इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं। जस्ट स्टॉप ऑयल के मुताबिक फॉसिल फ्यूल यानी जीवाश्म ईंधन क्लाइमेट के लिए अच्छा नहीं है। ग्रुप ने न ऐसा करने तक अपने हाई-प्रोफाइल विरोध प्रदर्शन में कमी न करने का वादा किया है। 3 पॉइंट्स में जानिए ऑयल प्रोटेस्टर की मांगे
- यूके और अन्य सरकारें सभी नए तेल और गैस अनुसंधान बंद कर दें।
- ऑयल उत्पादन के लिए नए लाइसेंस जारी न किए जाएं।
- सरकार ऑयल परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे।
5 खेलों के 7 मुकाबलों में प्रोटेस्ट कर चुका है ग्रुप
जस्ट स्टॉप ऑइल ज्यादातर स्पोर्ट्स इवेंट्स में प्रोटेस्ट करता है। 2022 से ले कर अब तक इस ग्रुप ने 5 अलग खेलों में प्रोटेस्ट किया है। पॉइंट्स में पढ़िए….
- इंग्लिश प्रीमियर लीग : 20 मार्च 2022: दो समर्थकों ने लंदन में आर्सेनल के एमिरेट्स स्टेडियम में एक फुटबॉल मैच को बाधित करने की कोशिश की थी। 21 मार्च 2022: लिवरपूल के गाॅडिसन पार्क में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक समर्थक पिच पर भाग गया और केबल ने उसकी गर्दन को गोलपोस्ट से बांध दिया। इसके अगले दिन, एक समर्थक कुछ देर के लिए वॉल्वरहैम्प्टन के मोलिनेक्स स्टेडियम की पिच पर आ गए और प्रदर्शन किया। 24 मार्च 2022: 6 प्रदर्शनकारियो ने टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में एक मैच को बाधित करने का प्रयास किया। सभी को तुरंत हटा दिया गया, लेकिन मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया।
- ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स : 3 जुलाई 2022 को जस्ट स्टॉप ऑयल समर्थकों के ग्रुप ने 2022 ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स में रेस के दौरान ट्रैक पर चले गए। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
- वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप : 17 अप्रैल को, 2023 वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप में , रॉबर्ट मिल्किन्स और जो पेरी के बीच एक मैच के दौरान, दो प्रदर्शनकारियों ने शेफील्ड शहर के क्रूसिबल थिएटर में स्नूकर टेबल पर चढ़ने का प्रयास किया। एक प्रदर्शनकारी मेज पर चढ़ने में कामयाब रहा, उसने टेबल पर ऑरेंज पाउडर फैला दिया, जिससे खेल रात भर के लिए रुक गया। दोनों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
- रग्बी प्रीमियरशिप फाइनल : प्रदर्शनकारियों ने पिच पर आक्रमण करके और मैदान पर ऑरेंज पाउडर फेंककर 27 मई को सार्केन्स और सेल शार्क के बीच रग्बी प्रीमियरशिप फाइनल को जबरन रोक दिया था। बाद में मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।
- इंग्लैंड बनाम आयरलैंड टेस्ट मैच : 1 जून 2023 को, इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस को जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने टीम के रास्ते में थोड़ी देर के लिए रोक दिया था, जब वे लॉर्ड्स मैदान तक पहुंचने वाले थे।
For all the latest Sports News Click Here