एशेज-दूसरा टेस्ट कल से, लॉर्ड्स पर मिलेगी तेज पिच: पहला टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने की थी स्लो पिच की शिकायत
लंदनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
तेज गेंदबाज मार्क वुड और जेम्स एंडरसन मैच से पहले प्रैक्टिस करते दिखे, जबकि मुकाबले के दौरान चाेटिल हुए मोइन अली ने मेडिकल स्टॉफ को अंगुली चेक कराकर बॉलिंग की।
द एशेज सीरीज में 1-0 से पिछड़ रही इंग्लिश टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वापसी के लिए तेज पिच बनवा रही है, ताकि बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर 5 मुकाबलों की सीरीज में वापसी कर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला टेस्ट 2 विकेट से जीता था।
मेरिलबोन क्रिकेट कमेटी (एमसीसी) के असिस्टेंट सेक्रेटरी जेमी कोक्स ने बताया है कि वे लॉर्ड्स पिच को पेस के लिए तैयार कर रहे हैं। कोक्स कहते हैं कि सर्दियों के दौरान लॉर्ड्स की पिच को रिनोवेट किया गया था। रिनोवेशन के दौरान लॉर्ड्स की पिच की ऊपरी 10 मिलीमीटर की मिट्टी को हटाया गया और ऊपर नई घास की लेयर बिछाई गई। इससे पिच में स्पीड बढ़ी।
कोक्स बताते हैं कि इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जैसी पिच का इस्तेमाल किया था, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उस तरह की ही पिच का इस्तेमाल होगा। हालांकि, वो ये भी बताते हैं कि बहुत सी चीजें मौसम पर भी निर्भर करेंगी। अगर धूप रही तो दिन बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगा। अगर बादल रहे तो दिन गेंदबाज के लिए अच्छा होगा।
एंडरसन ने कहा था- यदि पिच इतनी स्लो होगी, तो मेरे लिए एशेज खत्म
पहले टेस्ट में एजबेस्टन की पिच कम उछाल और कम पेस वाली थी। वहीं, लॉर्ड्स की पिच को ज्यादा पेस के लिए तैयार किया जा रहा है। पहले मैच में पिच को लेकर न सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए, बल्कि इंग्लिश गेंदबाज भी खुद को रोक नहीं पाए थे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मैच खत्म होने के बाद कहा था कि अगर एशेज में सारी पिच इस तरह से स्लो होंगी, तो मेरे लिए एशेज सीरीज अब खत्म हो चुकी है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी पिच की आलोचना की थी। इसलिए लॉर्ड्स की पिच को बेहतर बनाया जा रहा है। लॉर्ड्स के ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डरमॉट को पिच तैयार करनी है।
4 पेसर के साथ खेलना इंग्लैंड की मजबूरी
बैजबॉल ने इंग्लैंड की जिस कमी को छिपा लिया था, वह ऑस्ट्रेलिया के सामने पहले ही मैच में उजागर हो गई कि इंग्लिश गेंदबाज पुरानी गेंद के साथ फ्लैट पिच पर असफल हो जाते हैं। ऐसी पिच पर विकेट लेने के लिए न तो इंग्लैंड के पास कोई 145+ की रफ्तार वाला पेसर है न ही कोई क्वॉलिटी स्पिनर है। ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी टेस्ट टीम में रेहान अहमद को शामिल किया। पहले मैच में मोइन अली खास नहीं कर पाए। उनकी बॉलिंग फिंगर में चोट और लग गई, जिससे वे शायद ही अगला मुकाबला खेल सकें, हालांकि मोइन प्रैक्टिस करते देखे गए हैं।
इंग्लैंड के लिए चार पेस गेंदबाज के साथ खेलना एक मजबूरी बन जाता है। साथ ही, उन्हें अगले टेस्ट में किसी एक्सप्रेस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल करना होगा। इस मसले में पूर्व खिलाड़ी माइकल नासेर ने सलाह दी कि इंग्लैंड को बेन स्टोक्स समेत पांच पेसर के साथ उतरना चाहिए। उन्हें जो रूट को एक पूरे स्पिनर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए।
लॉर्ड्स में मार्क वुड और पॉट्स का रिकॉर्ड अच्छा
लॉर्ड्स के मैदान पर मार्क वुड या मैथ्यू पॉट्स में से एक खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। मार्क वुड की लॉर्ड्स में 11 की बॉलिंग औसत है। वहीं, मैथ्यू पॉट्स तेज और लगातार मुश्किल गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं।
इन 5 प्लेयर्स की हो सकती है आखिरी सीरीज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए एशेज में खेलना एक सपने जैसा होता है। हालांकि, हर सपने का एक अंत होता है। ऐसे ही कई खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट की सबसे पुरानी राइवलरी में अपने देश का प्रतिनिधित्व अंतिम बार कर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी फॉर्म और कई खिलाड़ी उम्र के कारण शायद अगले एशेज में खेलते न दिखें। जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में…
- स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। हालांकि, वे एक्टिव टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अभी तक 3066 रन बनाए हैं। स्मिथ 34 साल के हो गए हैं और अगले एशेज तक 36 के हो जाएंगे। ऐसे में शायद वे अगले एशेज तक संन्यास की घोषणा कर दें।
- डेविड वॉर्नर: डेविड वॉर्नर कई सालों से ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनका हाल का फॉर्म खराब रहा है। उन्होंने एशेज में 29 मुकाबलों में 1933 रन बनाए हैं। वॉर्नर ने हाल ही में दिए बयान में कहा था कि वो घरेलू मैदान पर मैच खेल संन्यास लेना चाहेंगे।
- जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (36) सबसे ज्यादा एशेज टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में 10वें स्थान पर हैं। साथ ही, सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट (112) लेने की सूची में भी वो 10वें स्थान पर हैं। 40 वर्षीय एंडरसन की यह आखिरी एशेज सीरीज हो सकती है।
- स्टुअर्ट ब्रॉड: इंग्लैंड के ब्रॉड ने भी 36 एशेज टेस्ट खेले हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने कुल 36 मैच में 137 विकेट लिए हैं। 37 साल के ब्रॉड ने कहा है कि उनका शरीर जब तक उनका साथ देगा वो खेलेंगे। लेकिन शायद वो आखिरी एशेज खेल रहे हों।
- मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के 33 वर्षीय स्टार्क का हालिया फॉर्म खराब रहा है। साथ ही, अगले एशेज तक वो 35 वर्ष के हो जाएंगे। ऐसे में अगले एशेज तक अपनी फिटनेस और फॉर्म बरकरार रखना चुनौती होगी। स्टार्क ने 18 एशेज टेस्ट में 74 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here