एशेज चौथा टेस्ट… दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 317 रन पर ऑलआउट: इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 384/4 ; जैक क्रॉले दोहरा शतक चूके
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Eng Vs Aus Live Score, 4th Test Day 2 Highlights, Ashes 2023, Crawley 189 Helps England Take Lead
मैनचेस्टर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान खेला जा रहा है। चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया 317 रन पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड ने पहली पारी की शुरुआत की और स्टंप्स तक 4 विकेट के नुकसान 384 रन बना लिए है। बेन स्टोक्स 24* और हैरी ब्रूक 14 रन बना कर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर बल्लेबाजी की
ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर तक बल्लेबाजी की। टीम ने चौथे दिन 299/8 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। कप्तान पैट कमिंस 1 रन और जोश हेजलवुड 4 रन बना कर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंद में 36 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को 90 ओवर में 317 के स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को पहली पारी में 5 विकेट मिले। वहीं, स्टुअर्ट ब्राॅड को 2 सफलताएं मिली। जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और मोईन अली को 1-1 विकेट हासिल हुए।
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत
इंग्लैंड ने पहली पारी की मजबूत शुरुआत की। बेन डकेट और जैक क्रॉले ओपनिंग करने उतरे। डकेट 1 रन बना कर लौटे। मोईन अली आए और क्रॉले के साथ 121 रनों की पार्टनरशिप की। अली 54 रन बना कर आउट हुए। जो रूट और क्रॉले ने पारी को संभालते हुए 206 रन की पार्टनरशिप हुई। क्रॉले 189 रन बना कर आउट हुए। जो रूट 84 रन बना कर पवेलियन लौटे। बेन स्टोक्स 24* और हैरी ब्रूक 14 क्रीज पर है।
पहले दिन का खेल….
पहले दिन इंग्लैंड ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक पहली पारी में 8 विकेट पर 299 रन बनाए। पैट कमिंस (1*) और मिचेल स्टार्क (23*) नॉटआउट रहे। पहले दिन मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाए। वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को 4 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here