एशिया कप हॉकी: सुपर-4 में टीम इंडिया के पास जापान से हिसाब बराबर करने का मौका, पिछले मुकाबले में 2-5 से हारी थी
- Hindi News
- Sports
- Team India Has A Chance To Level The Account With Japan In Super 4, Lost 2 5 In The Last Match.
जकार्ता34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवाओं से भरी टीम इंडिया शनिवार शाम 5:00 बजे एशिया कप हॉकी में जापान से दो-दो हाथ करेगी। तब उसके बाद पिछले मुकाबले में मिली हार का हिसाब चुकता करने का मौका होगा। सुपर-4 के इस मुकाबले में टीम इंडिया युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण उतारेगी।
बीरेंद्र लाकड़ा के नेतृत्व में खेल रही टीम ने मेजबान इंडोनेशिया पर 16-0 की बड़ी जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में जोरदार वापसी की है। एक समय शुरुआती दो मुकाबलों के बाद उसके लीग स्टेज से ही बाहर होने की नौबत आ गई थी, लेकिन भारत ने बड़ी जीत के साथ सुपर-4 में जगह बनाई। टीम पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही है।
10 प्लेयर्स पहली बार ब्लू जर्सी में उतरे
प्रतियोगिता में 10 प्लेयर्स ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इससे पहले इन खिलाड़ियों ने सीनियर टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है। बतौर मेजबान पहले ही वर्ल्डकप-2023 के लिए क्वालिफाई कर चुकी टीम इंडिया ने एशिया कप में युवाओं को मौका दिया है, ताकि उन्हें अनुभव मिल सके।
सुपर-4 टीमें आपस में खेलेंगी तीन-तीन मुकाबले
सुपर-4 में भारत के साथ जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई है। प्रतियोगिता के सुपर-4 राउंड में पहुंची चारों टीमें अब आपस में तीन-तीन मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ड्रेग फ्लिकर की कमी खली
पेनल्टी कॉर्नर पर गोल न आना टीम इंडिया के लिए परेशानी का कारण है, क्योंकि टूर्नामेंट से ठीक पहले उसके स्टार ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह चोटिल हो गए थे। भारत ने आधे से ज्यादा पेनाल्टी के मौके गंवाए हैं। पिछले मैच की बात करें तो 22 पेनल्टी कॉर्नर्स में से 9 ही गोल में तब्दील हुए हैं।
दिप्सन और पवन ने प्रभावित किया
करो या मरो के मुकाबले में दिप्सन तिर्की और पवन राजभर ने अपने प्रदर्शन से सबसे को प्रभावित किया है। उन्हें अपना वही खेल दिखाना होगा। टीम को फील्ड गोल के मौके भी बनाने होंगे।
For all the latest Sports News Click Here