एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे रोजर बिन्नी-राजीव शुक्ला: वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर जाएंगे, चार दिन का होगा दौरा
स्पोर्ट्स डेस्क42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बिन्नी और राजीव शुक्ला श्रीलंका के पल्लेकेले में 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में मौजूद रहेंगे। श्रीलंका से लौटने के एक या दो दिन बाद बिन्नी के साथ बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर जाएंगे। वे 4 से 7 सितंबर तक लाहौर में रहेंगे और इस दौरान वे एशिया कप के कुछ मैच देखेंगे।
एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा, जबकि भारत अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में करेगा।
सभी बोर्ड सदस्यों ने पाकिस्तान जाने की पुष्टि की
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान PCB अध्यक्ष जका अशरफ ने 15 अगस्त को BCCI के शीर्ष अधिकारियों को एक आधिकारिक निमंत्रण दिया गया था। BCCI सहित एशिया कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के सभी बोर्ड सदस्यों ने पाकिस्तान जाने की पुष्टि की है।
बिन्नी और शुक्ला दोनों को चार सितंबर को पीसीबी द्वारा लाहौर में आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। मौजूदा स्थिति के अनुसार, संबंधित बोर्ड प्रमुखों के बीच कोई आधिकारिक बैठक नहीं होने वाली है। संभावना है कि बिन्नी और शुक्ला अपनी चार दिन की यात्रा के दौरान 3 या 5 सितंबर को गद्दाफी स्टेडियम में मैच में भी मौजूद रहेंगे।
हाईब्रिड मॉडल पर आयोजन, 6 टीमें हिस्सा लेंगी
प्रतियोगिता का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा। यानी कि टूर्नामेंट के शुरुआती चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे, जबकि फाइनल सहित शेष 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-4 स्टेज में जाएंगी। आगे पॉइंट्स में देखिए दोनों ग्रुप की टीमें…
ग्रुप-ए: भारत, नेपाल और पाकिस्तान।
ग्रुप-बी: श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान।
For all the latest Sports News Click Here