एशियाड रेसलिंग ट्रायल्स बंद दरवाजों के पीछे होंगे: सिर्फ कोच और एक सपोर्ट स्टाफ ही साथ जा सकेंगे; पहलवानों के पेरेंट्स ने किया विरोध
- Hindi News
- Sports
- Parents Of Wrestlers Had Recommended, Spectators Will Not Be Able To Come Inside
नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेसलर्स अमित पंघल , सुजीत कलकल और साक्षी मलिक ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को बिना ट्रायल के एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर विरोध जताया था।
एशियाड रेसलिंग के ट्रायल्स बंद दरवाजे के पीछे होंगे। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की एडहॉक कमेटी ने शुक्रवार को रेसलर्स के पैरेंट्स से तीखी बहस के बाद यह फैसला लिया।
ट्रायल्स दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में शनिवार को होने हैं। इस दौरान कोई भी दर्शक मौजूद नहीं होगा। खिलाड़ियों के पेरेंट्स को नहीं आने दिया जाएगा।।
बजरंग-विनेश के चयन पर भड़के पेरेंट्स
बजरंग पूनिया और विनेश फोगट को बिना ट्रायल के एशियाड में डायरेक्ट एंट्री मिलने पर बाकी पहलवानों के पेरेंट्स शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचे और विरोध जताया।
अंडर-20 चैंपियन अंतिम पंघल और विकास कालीरमन के पैरेंट्स की एडहॉक कमेटी के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। पेरेंट्स के आक्रोश के बाद बंद दरवाजों के पीछे ट्रायल्स कराने के फैसला लिया गया।
कोच के साथ जाएंगे रेसलर
ट्रायल के दौरान हर पहलवान के साथ उसका कोच और एक सपोर्ट स्टाफ (मसाजर) ही साथ जा सकेंगे। एड हॉक कमेटी के मेंबर ज्ञान सिंह ने कहा कि क्षेत्र के डीसीपी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कोई भी हॉल में प्रवेश न करे।
शनिवार और रविवार को होंगे ट्रायल्स
शनिवार को ग्रीको रोमन के छह वेट कैटेगरी और विमेंस के ट्रायल्स होंगे। वहीं, रविवार को मेंस फ्रीस्टाइल डिवीजन के ट्रायल्स होंगे।
23 जुलाई तक करनी है स्क्वॉड की घोषणा
एशियन गेम्स में शामिल होने वाले भारतीय पहलवानों के नामों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 23 जुलाई है। ओलिंपिक काउंसिल एशिया (OCA) तक अगर उस तारीख तक नाम नहीं भेजे गए, तो गेम्स में भारतीय कुश्ती दल का भाग लेना मुमकिन नहीं होगा।
ज्ञान सिंह ने कहा कि हमारा काम ट्रायल आयोजित करना है। जो भी पहले आएगा हम उसका नाम IOA को भेज देंगे। इसके बाद वे एशियाई खेलों में किसे भेजना चाहते हैं, यह फैसला करना उनका काम है।
अंतिम पंघल और सुजीत कलकल ने हाईकोर्ट में अपील की थी
ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स-2022 में डायरेक्ट एंट्री के विरोध में युवा रेसलर्स ने हाईकोर्ट में अपील की थी।
अंतिम पंघल और सुजीत कलकल ने एडहॉक कमेटी के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें एडहॉक कमेटी ने एक दिन पहले बजरंग और विनेश को 22-23 जुलाई को दिल्ली केडी जाधव स्टेडियम में होने वाले नेशनल ट्रायल से छूट दी थी।
For all the latest Sports News Click Here