एशियाड के चौथे दिन निशानेबाज-घुड़सवार दिला सकते हैं गोल्ड: मुक्केबाज शिव थापा, संजीत और निखत भी पंच बरखाएंगे, सेलिंग से भी मेडल की उम्मीद
- Hindi News
- Sports
- Asian Games 2023 | Medals LIVE; India China | Table Tennis | Shooting| Boxing | Hockey | Sailing| Tennis; Manu Bhaker Shiva Thapa Nikhat Zareen Sumit Nagal
हांगझोउ38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस शूटिंग में मनु भाकर से मेडल की उम्मीद है।
भारत आज हांगझोउ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में एक से अधिक गोल्ड जीत सकता है। देश को शूटर, घुड़सवार और सेलर्स से मेडल होप होगी।
आज इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट का चौथा दिन है। बुधवार भारत के 148 खिलाड़ी 19 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें मनु भाकर, मुक्केबाज शिव थापा, निखत जरीन और सेलर नेत्रा कुमारन जैसे स्पोर्ट्सपर्सन अपना जोर लगाएंगगे।
आगे पढ़िए चौथे दिन के मेडल होप, किस खेल में कितने खिलाड़ी और कुछ अहम मुकाबलों का शेड्यूल…
3 दिनों के बाद मेडल टैली में भारत
आज 19 खेलों में मैदान पर उतरेंगे 148 खिलाड़ी
आज गेम्स में भारत के 148 खिलाड़ी 19 खेलों में हिस्सा लेंगे। इनमें सबसे ज्यादा 20 बास्केटबॉल के होंगे, जबकि सबसे कम एक जिम्नास्टिक होगा।
चौथे दिन के मेडल
- निशानेबाज : भारतीय शूटर्स आज दो या दो से अधिक मेडल जीत सकते हैं। यहां राइफल, स्कीट और पिस्टल तीनों विधाओं के मुकाबले होंगे। मनू भाकर फाइनल मुकाबले में हिस्सा लेंगी। 25 मीटर पिस्टल टीम से मेडल की उम्मीद है। रैपिड फायर में भी मेडल आ सकता है।
- घुड़सवार: एक दिन पहले मंगलवार को भारतीय घुड़सवारों ने ड्रेसाज के टीम इवेंट में गोल्ड जीता है। आज इंडिविजुअल ड्रेसाज के मुकाबले हैं। ऐसे में टीम इवेंट के गोल्ड मेडलिस्ट आज भी तमगे दिला सकते हैं।
- सेलर: आज सेलिंग के चार इवेंट के फाइनल होंगे। इनमें भारतीय सेलर मेडल दिला सकते हैं।
तीसरे दिन के नतीजे: घुड़सवारों ने दिलाया गोल्ड
तीन दिनों के मुकाबलों के बाद भारतीय टीम मेडल टैली के छठे नंबर पर है। भारतीय खिलाड़ी अब तक तीन गोल्ड जीत चुके हैं। भारतीय दल के खाते में 14 मेडल आ चुके हैं।
मंगलवार को गेम्स में तीसरे दिन भारत को 3 मेडल मिले। घुड़सवारी टीम ने दिन का पहला गोल्ड दिलाया। सुदिप्ती हजेला, दिव्यकृति सिंह, हृदय छेड़ा और अनुष अगरवल्ला की जोड़ी ने इस इवेंट में 41 साल बाद देश के लिए गोल्ड जीता।
भारत के इबाद अली ने मेंस सेलिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उनसे पहले नेहा ठाकुर ने 28 पॉइंट के साथ विमेंस सेलिंग में सिल्वर मेडल जीता था।
For all the latest Sports News Click Here