एशियन गेम्स में भाग लेना चाहते हैं पहलवान: तैयारी के लिए मांगा डेढ माह का वक्त; खेल मंत्री ने 15 जुलाई तय की आखिरी तारीख
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Update; Hangzhou 2022 Asian Games, Olympic Council Asia| Vinesh Phogat Bajrang Punia Sakshi Malik Satyawart Kadian
पानीपत20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल 2022 में कोरोना वायरस की वजह से एशियन गेम्स का आयोजन नहीं हुआ था। जिसे अब करवाया जा रहा है।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले देश के शीर्ष पहलवान, पिछले काफी समय से खेल से दूर हैं। अब खिलाड़ी फिर से मैट पर लौटने का मन बना रहे हैं। 3 माह बाद होने वाली एशियन गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पहलवानों ने अपनी इच्छा जताई है।
इधर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सभी राष्ट्रीय महासंघों का लक्ष्य एशिया ओलिंपिक परिषद (OCA) द्वारा निर्धारित 15 जुलाई की समय सीमा से पहले एशियाई खेलों के लिए टीम को अंतिम रूप देना है। खेल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में होने वाले हैं।
इस माह के आखिर तक चरन परीक्षणों का रहेगा आयोजन
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 27 अप्रैल को घोषणा की थी कि तीन सदस्यीय तदर्थ समिति भूपेंद्र सिंह बाजवा और सुमा शिरूर की दो सदस्यीय तदर्थ समिति है, जो कुश्ती महासंघ के दिन-प्रतिदिन के मामलों को देख रही है। भारत का (WFI) 4 मई से जून के अंतिम सप्ताह में चयन परीक्षणों का आयोजन करेगा। हालांकि पहलवान ट्रायल्स के लिए तैयार होने के लिए कुछ और समय चाहते हैं।
साक्षी मलिक के पति और अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान ने कहा, हम चयन ट्रायल में हिस्सा लेना चाहते हैं लेकिन इसकी तैयारी के लिए हमें कम से कम डेढ़ महीने की ट्रेनिंग की जरूरत है। प्रतियोगिता मोड़ में वापस आना पहलवानों के लिए एक कठिन काम होगा, क्योंकि कुछ पहलवानों ने पिछले साल सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है, जबकि कुछ अन्य ने आखिरी बार अगस्त, 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान मैट पर वापसी की थी।
पहलवानों ने हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से नाम वापस ले लिया था, जबकि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने भी विरोध के कारण अप्रैल में अपने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों से हटने का फैसला किया था।
खेलमंत्री ने जताई थी पहलवानों के दोबारा मैट पर लौटने की इच्छा
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को दोहराया कि एक महिला की अध्यक्षता वाली WFI आंतरिक शिकायत समिति के गठन सहित पहलवानों की मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने कल भी कहा था, हमारी प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ बहुत सकारात्मक बैठक हुई थी।
वे जो भी मुद्दे उठाते हैं, हमने उन पर चर्चा की और हमने कहा है कि 15 जून तक चार्जशीट दाखिल की जाएगी और डब्ल्यूएफआई के चुनाव 30 जून तक होंगे। ठाकुर ने कहा, हम चाहते हैं कि पहलवान मैट पर लौटें और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें।
For all the latest Sports News Click Here