एप्पल के CEO टिम कुक पहुंचे मैच देखने: शेफाली वर्मा ने कराया टॉस, पहली गेंद पर आउट हुआ इम्पैक्ट प्लेयर; देखें मोमेंट्स
दिल्ली18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। दिल्ली के स्पिन विकेट पर लगभग हर ओवर में मुकाबला एक से दूसरी टीम के पक्ष में जा रहा था। आखिरी ओवर में दिल्ली को 7 रन चाहिए थे, कुलवंत खेजरोलिया ने नो-बॉल फेंकी और अक्षर पटेल ने 2 ही गेंद में टारगेट हासिल कर लिया।
मैच में 5 खिलाड़ियों ने इस सीजन में पहला मैच खेला, दोनों टीमों ने कुल 6 बदलाव किए। एप्पल के CEO टिम कुक, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपुर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना मैच देखने पहुंचीं। टॉस के दौरान दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा मौजूद रहीं और कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर बैटिंग में एक ही गेंद टिक सके। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. शेफाली वर्मा ने कराया टॉस
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा टॉस के दौरान मौजूद रहीं। कुछ दिनों पहले मुंबई इंडियंस ने भी महिला टीम की खिलाड़ियों की जर्सी पहनी थी। उस दौरान महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों के साथ मौजूद रही थीं।
शेफाली के अलावा दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे और विकेटकीपर तानिया भाटिया भी पुरुष टीम का मैच देखने पहुंचीं।
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा, तानिया भाटिया और शिखा पांडे पुरुष टीम का मैच देखने पहुंचीं।
2. 5 खिलाड़ियों ने सीजन का पहला मैच खेला
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने अपनी टीम में 4 और दिल्ली कैपिटल्स ने 2 बदलाव किए। दोनों टीमों ने कुल 6 बदलाव किए। इनमें भी 5 खिलाड़ियों ने इस सीजन में अपना पहला मैच खेला और 2 प्लेयर्स ने IPL डेब्यू किया।
दिल्ली से फिल सॉल्ट और कोलकाता से लिट्टन दास ने IPL डेब्यू किया। वहीं कोलकाता के जेसन रॉय, कुलवंत खेजरोलिया और दिल्ली के ईशांत शर्मा ने इस सीजन में पहला ही मैच खेला। कोलकाता ने मंदीप सिंह के रूप में अपनी टीम में चौथा बदलाव किया था।
कोलकाता से लिट्टन दास और जेसन रॉय ने ओपनिंग की। वहीं दिल्ली से ईशांत शर्मा ने पहला ओवर फेंका। तीनों ने ही इस सीजन में अपना पहला मैच खेला।
3. एप्पल के CEO टिम कुक पहुंचे मैच देखने
एप्पल के CEO टिम कुक इन दिनों भारत में एप्पल के पहले स्टोर को लॉन्च करने के लिए पहुंचे हुए हैं। स्टोर लॉन्च होने के बाद गुरुवार को वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में KKR और DC का मैच देखने पहुंचे। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्प्ल कंपनी का पहला रिटेल स्टोर गुरुवार (18 अप्रैल) को लॉन्च हुआ।
कुक बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ मैच देख रहे थे। उनके अलावा बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं।
एप्पल के CEO टिम कुक सोनम कपूर के साथ मैच देखने पहुंचे।
4. पहली ही गेंद पर आउट हुए इम्पैक्ट प्लेयर
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15वें ओवर में 93 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। बैटिंग को मजबूत करने के लिए टीम ने ऑलराउंडर अनुकुल रॉय को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर भेजा। अनुकुल ने वेंकटेश अय्यर की जगह ली। लेकिन वह पहली ही गेंद पर कुलदीप यादव का शिकार हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल कुलदीप ने ऑफ स्टंप पर गूगली फेंकी। अनुकुल इस पर LBW हो गए।
हालांकि उन्होंने दूसरी पारी में बॉलिंग से 2 विकेट लिए। उन्होंने मनीष पांडे और डेब्यूटांट फिल सॉल्ट को आउट किया।
इम्पैक्ट प्लेयर अनुकुल रॉय पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
5. कोलकाता के स्पिनर्स ने 16 ओवर गेंदबाजी की
मैच से पहले दिल्ली में बारिश हो रही थी, इस कारण मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। जिसके बाद दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनके स्पिनर्स ने 4 विकेट लिए, लेकिन 6 ही ओवर गेंदबाजी करने को मिली। वहीं दूसरी पारी में कोलकाता के स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने लगी। इस कारण कप्तान नीतीश राणा ने अपने स्पिनर्स से 20 में से 16 ओवर गेंदबाजी कराई।
कोलकाता के पेसर्स में उमेश यादव और आंद्रे रसेल ने 1-1 ओवर ही गेंदबाजी की। वहीं कुलवंत खेजरोलिया 20वां ओवर फेंकने आए, उन्होंने 1.2 ओवर बॉलिंग की। टीम के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
कोलकाता ने स्पिनर्स से 16 ओवर गेंदबाजी कराई। कप्तान नीतीश राणा ने भी 4 ओवर फेंक कर 2 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here