एक ही मैच में उतरे मुंबई के 13 खिलाड़ी: टिम डेविड ने गिल का छोड़ा कैच, सेंचुरी के बाद रोहित ने गिल को दी बधाई; मोमेंट्स
स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के दूसरे क्वालिफायर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के 62 रन से हराया। मैच में शुभमन गिल ने 49 बाॅल में शतक जमाया और टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली।
गिल के सेंचुरी लगाते ही रोहित शर्मा उन्हें बधाई देने आए। वहीं, ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में थे, लेकिन कन्कशन की वजह से बाहर हो गए। उनकी जगह विष्णु विनोद ने ली। नेहल इम्पैक्ट प्लेयर बन कर आए और इसी तरह मुंबई ने एक ही मैच में 13 खिलाड़ी खिलाए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनके इम्पैक्ट के बारे में हम जानेंगे।
1. शुभमन गिल को मिले 3 जीवनदान
छठे ओवर में टिम डेविड ने शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया। मुंबई के क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं बॉल पर शुभमन ने मिड ऑन पर शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे टिम डेविड के हाथों में तेजी से गेंद आई और कैच छूट गया। इसके बाद पारी के 8वें ओवर में शुभमन गिल लगातार दो बार आउट होते-होते बचे। कुमार कार्तिकेय के ओवर की चौथी बॉल पर शुभमन ने आगे बढ़कर शॉट खेला। बॉल उनके पेड से लग कर पीछे चली गई। विकेटकीपर ईशान किशन ने बॉल उठाई, लेकिन बॉल बहुत धीमी गति से ईशान के पास आई, इस कारण से गिल को फिर से क्रीज में वापस आने का मौका मिल गया और वह स्टंपिंग होने से बच गए।
इसके बाद अगली ही बॉल पर गिल ने पुल शॉट खेला और बॉल डीप मिड-विकेट पर बॉल गई। यहां तिलक वर्मा बॉल को जज नहीं कर सके और उन्होंने कैच के लिए कोशिश नहीं की। अगर वे कोशिश करते तो विकेट निकाल सकते थे।
इम्पैक्ट: जीवनदान मिलने के बाद शुभमन गिल ने 129 रन की पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
टिम डेविड ने गिल का कैच छोड़ा।
2. गिल ने लगाया 106 मीटर का सिक्स
शुभमन गिल ने पारी के 13वें ओवर में 106 मीटर का सिक्स लगाया। पीयूष चावला ने पारी का 13वां ओवर फेंका। ओवर की चौथी बॉल पर चावला ने गिल को गुड लेंथ बॉल फेंकी। इस पर गिल ने लॉन्ग ऑन की ओर लंबा सिक्स लगाया। यह सिक्स 106 मीटर दूर गया। शॉट को देख गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या भी शॉक हो गए।
इम्पैक्ट: गिल ने पीयूष चावला को टारगेट बनाया और उनके ओवरों में लगातार हिटिंग की। इससे मुंबई पर दबाव बनते गए और टीम को संभलने को मौका नहीं मिला।
गिल ने अपनी शतकीय पारी में 10 सिक्स लगाए।
3. गिल की सेंचुरी पर रोहित ने दी बधाई
शुभमन गिल ने 129 रन की शानदार पारी खेली। शुभमन ने 49 बॉल में अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करते ही, फील्डिंग कर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा गिल की ओर आए और उन्हें बधाई दी।
गिल ने IPL का तीसरा शतक जमाया।
4. जॉर्डन की वजह से ईशान की आंख में चोट लगी
16वें ओवर के बाद मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ईशान किशन अपने ही टीम के बॉलर क्रिस जॉर्डन के कारण चोटिल हो गए। दरअसल ओवर ब्रेक के दौरान अनजाने में जॉर्डन की कोहनी किशन की आंख में जा लगी। ईशान की जगह सब्स्टीट्यूट कीपर विष्णु विनोद विकेटकीपिंग करने आए।
इम्पैक्ट: ईशान चोटिल होने के बाद मुंबई से ओपनिंग नहीं कर सके। उनकी जगह नेहल वाधेरा ने ओपनिंग की और पहले ही ओवर में आउट हो गए। मुंबई ने शुरुआती विकेट गंवाए और उन पर पावरप्ले में ही दबाव बन गया।
की कोहनी किशन को लगी।
किशन चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गए।
5. कैमरून ग्रीन रिटायर्ड हर्ट हुए
मुंबई की पारी के दूसरे ओवर में ही कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल पर हार्दिक की गेंद पर उन्हें चोट लगी। हार्दिक पंड्या ने शार्ट लेंथ बॉल फेंकी जो की साइड ग्रीन की कोहनी के ऊपर जा लगी। इसके बाद मेडिकल टीम आई, ग्रीन को बैंडेज लगाई और डगआउट ले गए।
इसके बाद ग्रीन सातवें ओवर में बल्लेबाजी करने वापस आए। छठें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद ने तिलक वर्मा को आउट किया।
इम्पैक्ट: ग्रीन पावरप्ले में रिटायर हुए, उनकी जगह बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने 14 ही गेंदों पर 43 रन की पारी खेल टीम का स्कोरिंग रेट बढ़ा दिया। दोबारा बैटिंग पर आए ग्रीन ने चोट के बावजूद 20 गेंदों पर 30 रन बनाए।
ग्रीन के हाथ में चोट आई और कट लगा।
रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ग्रीन वापस बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने 30 रन बनाए।
6. तिलक वर्मा ने सीजन का 1100वां सिक्स लगाया
मुंबई की पारी में चौथे ओवर में तिलक वर्मा ने IPL के इस सीजन का ओवरऑल 1100वां सिक्स लगाया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चौथा ओवर फेंका। ओवर की चौथी बाॅल पर तिलक ने फाइन लेग पर सिक्स लगाया।
इम्पैक्ट: तिलक ने क्रीज पर आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाए, उन्होंने 14 गेदों पर ही 43 रन की पारी खेल मुंबई का स्कोरिंग रेट बढ़ाया।
तिलक वर्मा ने 14 में 43 रन की पारी खेली।
7. विष्णु विनोद कन्कशन सब बन कर किशन की जगह बल्लेबाजी करने उतरे
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर विष्णु विनोद कंकशन सब बन कर ईशान किशन की जगह बल्लेबाजी करने उतरे। ईशान किशन पहली पारी में जॉर्डन के हाथों चोटिल हो गए थे। उन्हें कन्कशन हुआ। इसलिए उनकी जगह विष्णु आए।
कन्कशन सब के नियम के मुताबिक यदि किसी बल्लेबाज के सिर में चोट लगती है तो उसका कन्कशन टेस्ट किया जाएगा। कन्कशन पाए जाने पर उस प्लेयर की जगह उसी की प्रोफाइल का दूसरा प्लेयर मैच में आ सकता है। जैसे, विकेटकीपर की जगह विकेटकीपर या स्पिनर की जगह स्पिनर।
विष्णु विनोद ने 7 में 5 रन बनाए।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज……
के दौरान दोनों टीमों के कप्तान रोहित और हार्दिक हंसी-मजाक करते नजर आए।
BCCI सचिव जय शाह मैच देखने पहुंचे।
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी मैच देखने पहुंचे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम फैंस से भरा रहा।
For all the latest Sports News Click Here