एंडी फ्लावर बोले- रिंकू में इंटरनेशनल क्रिकेटर के गुण: रिंकू ने कहा- टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए नहीं सोच रहा, अभी ट्रेनिंग पर फोकस
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- The Hunger For Success In Him, The Future Bright; Rinku Said – Not Thinking About Selection In The Indian Team
कोलकाताकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
शनिवार को लखनऊ के खिलाफ रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे।
IPL में लखनऊ के कोच एंडी फ्लावर रिंकू सिंह की 33 गेंदों पर 67 रन की पारी के कायल हो गए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फ्लावर ने कहा- रिंकू में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के सारे गुण हैं। वे बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। उनका भविष्य उज्जवल है।
एंडी फ्लावर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- रिंकू फिजिकली काफी मजबूत दिखता है। उसमें सफलता की भूख नजर आती है। साथ ही वह काफी विनम्र भी है। उसने दिखाया है कि वह दबाव में क्या कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए यह महत्वपूर्ण चीज है।
एंडी फ्लावर ने लखनऊ-कोलकाता के मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रिंकू की तारीफ की।
रिंकू बोले- अभी ट्रेनिंग पर ही ध्यान देना चाहता हूं
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे रिंकू से रिपोर्टर्स ने एंडी के बयान की चर्चा की तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। रिंकू बोले- हर खिलाड़ी की तरह मेरा भी सपना है कि देश के लिए खेलूं, लेकिन मैं इस समय टीम इंडिया में चयन को लेकर नहीं सोच रहा हूं। मेरा फोकस अपनी ट्रेनिंग और खुद पर काम करने का है। यहां से लौटने के बाद घर जाऊंगा और फिर से अपनी रेगुलर ट्रेनिंग शुरू कर दूंगा। फिलहाल मैं अपनी ट्रेनिंग पर ही ध्यान देना चाहता हूं।
1 रन से हार गई थी कोलकाता
IPL में शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइट्ंस के बीच मैच खेला गया। इस मैच को लखनऊ ने 1 रन से इसे जीत लिया। कोलकाता की हार के बावजूद बल्लेबाज रिंकू छा गए। रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर नाबाद 67 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल रहे। मैच के बाद एंडी फ्लावर ने कहा कि रिंकू ने KKR को फिर से इतना करीब लाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। हम वास्तव में अच्छी स्थिति में थे, लेकिन अगर वे इसे वहां से जीतते तो यह वास्तव में आश्चर्यजनक होता।
आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए चाहिए थे 21 रन
इस मैच के आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। लखनऊ से आखिरी ओवर यश ठाकुर फेंक रहे थे। वैभव ने स्ट्राइक रिंकू को दी। उसके बाद अगली गेंद वाइड रही। दूसरी और तीसरी गेंद रिंकू ने डॉट खेली। अगली गेंद फिर वाइड रही। अब केकेआर को जीत के लिए 3 गेंदों पर 18 रन की जरूरत थी। फैंस को लग रहा था कि रिंकू फिर से गुजरात के खिलाफ खेली पारी को दोहराएंगे। उस मैच में रिंकू ने लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को जिताया था।
यश ने अगली गेंद यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन उसकी लेंथ सही नहीं रही और रिंकू ने इसे मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया। वहीं आखिरी दो गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। यश ने गेंद वाइड यॉर्कर फेंकी। रिंकू ने इस पर चौका जड़ दिया। वहीं आखिरी गेंद पर जीत के लिए आठ रन चाहिए थे। रिंकू ने छक्का जड़ा। इस तरह टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
दिग्गज भी रिंकू को टीम में देखना चाहते हैं
रिंकू ने इस सीजन में 59.25 की औसत से 474 रन बनाए है। रिंकू को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट हरभजन सिंह और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी राय दे चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here