ऋषि सुनक PM बने, आशीष नेहरा को बधाई मिल रही: दोनों का एक सा चेहरा देख यूजर बोले- ये कुंभ के मेले में बिछड़े थे
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय मूल के ऋषि सुनक यूके के अगले प्रधानमंत्री होंगे। लेकिन लोग क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाई दे रहे हैं। दरअसल, दोनों के चेहरे काफी मेल खाते हैं। कुछ यूजर्स ने सुनक और बॉलीवुड अभिनेता जिम सरभ के बीच तुलना भी की है। कुछ यूजर्स ने नेहरा के मोदी, विराट के साथ के फोटो शेयर कर कमेंट्स किए।
एक यूजर ने लिखा, ‘आशीष नेहरा को ब्रिटेन का पीएम चुन लिया गया है।’
अमित नाम के यूजर ने दोनों की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘अगर आप कन्फ्यूज हो रहे हैं तो बाईं तरफ पूर्व भारती क्रिकेटर आशीष नेहरा हैं और दाईं तरफ ऋषि सुनक है, जो जल्द इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।’
रितु नाम की यूजर ने आशीष नेहरा के साथ विराट कोहली की बचपन की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक युवा विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देते हुए। हेटर्स इन्हें आशीष नेहरा कहेंगे।’
डीजे सिंह नाम के यूजर ने लिखा,’ ऋषि और आशीष नेहरा भाई थे जो कुंभ के मेले में अलग हो गए थे।’
एक यूजर ने ट्वीट किया कि बधाई हो आशीष नेहरा, क्या सफर रहा है आपका…2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेने से लेकर 2022 में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने तक…
वहीं, एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आशीष नेहरा की एक फोटोशॉप्ड फोटो शेयर कर लिखा कि पीएम मोदी और पीएम ऋषि सुनक कोहिनूर को वापस लाने के बारे में बात करते हुए।
For all the latest Sports News Click Here