ऋषभ पंत ने बैटिंग-विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस शुरू की: बुमराह और कृष्णा फिट होने के करीब; राहुल और अय्यर भी नेट्स पर लौटे
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का फिटनेस अपडेट जारी किया।
अपडेट में बताया गया है कि पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं और नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पंत इस समय एक्सपर्ट्स के डिजाइन किए गए एक फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं। इसमें स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग शामिल है।
कार एक्सीडेंट में घायल हुए थे पंत
पिछले साल 30 दिसंबर को पंत का एक्सीडेंट हो गया था। वे अपनी कार से उत्तराखंड के रुड़की शहर जा रहे थे, जहां उनका परिवार रहता है, लेकिन रुड़की से पहले ही रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया।
बुमराह और कृष्णा रिहैब के अंतिम स्टेज में
बुमराह और कृष्णा दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैब के अंतिम स्टेज में हैं और नेट्स में पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। ये दोनों गेंदबाज अब कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे, जिसका आयोजन NCA करेगा। BCCI की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी से खुश है और प्रैक्टिस मैच के बाद उनका आकलन करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी।
बुमराह ने मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी कराई
बुमराह पिछले साल सितंबर से पीठ की चोट के कारण बाहर हैं। उन्होंने इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड जाकर सर्जरी भी कराई थी। इस कारण ही वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023, IPL 2023 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का भी हिस्सा नहीं बन सके।
राहुल और श्रेयस भी नेट्स पर लौटे
BCCI ने बताया, ‘राहुल और श्रेयस ने नेट्स पर बैटिंग फिर से शुरू कर दी है और फिलहाल स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल कर रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है।’ बता दें इसी साल 1 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान राहुल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे।
वहीं श्रेयस अय्यर इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। चोट के कारण वे टेस्ट मैच में भारत की ओर से दूसरी पारी में बैटिंग करने भी नहीं उतरे थे। अप्रैल में अय्यर ने लंदन में पीठ की सर्जरी कराई।
For all the latest Sports News Click Here