ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी; हरिद्वार के हैं पंत
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rishabh Pant Has Been Appointed Brand Ambassador Of Uttarakhand Uttarakhand Chief Minister Pushkar Dhami Gave This Information On Social Media; HaridwarRishabh Pant Has Been Appointed Brand Ambassador Of Uttarakhand Uttarakhand Chief Minister Pushkar Dhami Gave This Information On Social Media; Haridwar
देहरादून15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर होंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पंत हरिद्वार के रहने वाले हैं। उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं।
धामी ने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा, ‘भारत के बेहतरनी खिलाड़ियों में से एक और युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋषभपंत जी को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेल-कूद एवं जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।’ धामी ने पंत से बातचीत का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है।
पंत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए
उधर पंत ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि मैं खुश हूं। उत्तराखंड के लोगों के बीच खेल और जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर देने के लिए धामी सर का धन्यवाद। मैं इस संदेश को फैलाने की पूरी कोशिश करूंगा।
पंत साउथ अफ्रीका के दौरे पर
पंत अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं। वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचूरियन में खेला जाएगा। हालांकि अभी वनडे टीम की घोषणा नहीं की गई है। पंत वनडे टीम का भी हिस्सा होंगे, क्योंकि वह टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में अपना स्थान पक्का कर चुके हैं। ऐसे में उनके वनडे टीम में शामिल होना तय है। वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू है।
2017 में किया था डेब्यू
पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2017 में किया था। उन्होंने टी-20 से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हेंने 2018 में टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट में 39.72 की औसत से 1549 रन बनाए हैं, जबकि 18 वनडे में 33.06 की औसत से 529 रन और 41 टी-20 में 23.07 की औसत से 623 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here